IND vs AUS 2nd Test: अब से कुछ ही देर में दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जाने वाला है. ये मैच 17 से 21 फरवरी तक खेला जाएगा. इस मैच से पहले टॉस पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस टीस के लिए आए. जहां भारत टॉस हार गया है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आएंगे. मैच की शुरूआत 9:30 बजे से हो जाएगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
मैट रेनशॉ
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
स्कॉट बोलैंड
IND vs AUS 2nd Test
कैसा खेलगी दिल्ली की पिच
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार रहती है. ऐसे में यहां एक अच्छा टोटल देखने को मिल सकता है. इस मैदान की बाउंड्री छोटी हैं. जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान रहता है. इस पिच पर स्पिनर्स को भी अच्छी मदद मिल सकती है. ऐसे में यहां भी भारत की टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अभी तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जहां भारत ने 3 मैचों में जीत दर्ज जबकि एक मैच में हार का सामना किया है. यहां खेले 3 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आखिरी बार 1959 में हराया था.
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे