IND vs AUS 3rd ODI: बुधवार को होगा निर्णायक मैच, जानें पिच और चेपौक स्टेडियम के हैरतअंगेज आंकड़े

 
IND vs AUS 3rd ODI: बुधवार को होगा निर्णायक मैच, जानें पिच और चेपौक स्टेडियम के हैरतअंगेज आंकड़े

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बुधवार, 22 मार्च को तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच खेला जाने वाला है. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के समय के अनुसार मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. जबकि मैच का टॉस 1 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस मैच को जीतकर भारत की टीम सीरीज को 2-1 से जीतकर अपने नाम करना चाहेगी. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भी मैच जीत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

पिच रिपोर्ट

चेपौक स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती है. इस मैदान में घांस होगी और आउटफील्ड भी तेज होगा. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा आसान हो सकता है. यहां पर स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मदद होगी. वहीं शुरूआत में तेज गेंदबाज भी पिच की नमी का फायदा उठा सकते हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए बाउंस भी मिल सकता है. इस मैच पर बारिश का भी सांया है. ऐसे में 300 से अधिक रन का स्कोर सेफ हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

इस मैदान पर वनडे क्रिकेट में एवरेज स्कोर 225 है. यहां टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है. इस स्टेडियम में उसको चेंज करना थोड़ा कठिन है. यहां मैच के अंत तक स्पिनर्स को अधिक मदद मिलना चालू हो जाती है.

इस मैदान पर अब तक कुल 14 वनडे मैच खेले गए हैं. जहां 7 बार भारत ने जीत दर्ज की है. तो वहीं 5 बार इंडिया को यहां हार का सामना करना पड़ा है. भारत को 2-2 बार वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने और 1 बार ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर हाराया है.ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 5 वनडे मैच खेले हैं. जहां भारत ज़िम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीत है.

इंडिया में होगा 1 बदलाव

इस तीसरे वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा एक बदलाव कर सकते हैं. टीम के अंदर एक बदलाव हो सकता है. टीम से एक स्पिनर को बाहर कर किसी तेज गेंदबाज को टीम में जगह दी जा सकती है. ऐसे में रोहित शार्दुल ठाकुर या उमरान मलिक में से किसी एक को टीम में शामिल कर सकते हैं. वहीं अक्षर पटेल या फिर कुलदीप यादव में से किसी एक को टीम से बाहर किया जा सकता है.

इंडिया की प्लेइंग 11

शुभमन गिल
ईशान किशन
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल
हार्दिक पांड्या
रविंद्र जडेजा
अक्षर पटेल / शार्दुल ठाकुर/ उमरान मलिक
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव

भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 145 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें से 54 मैचों में भारत को जीत मिली है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 81 मैच जीते हैं. इस दौरान 10 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. इसके अलावा भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 66 मैच खेले गए हैं. जिनमें से भारत ने 30 और ऑस्ट्रेलिया ने 31मैच जीते हैं. इस दौरान 5 मैच बेनतीजा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story