IND vs AUS: Suryakumar Yadav पर भड़का ये भारतीय दिग्गज, कहा–“स्टांस तो ठीक करो”…

 
IND vs AUS: Suryakumar Yadav पर भड़का ये भारतीय दिग्गज, कहा–“स्टांस तो ठीक करो”…

IND vs AUS: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के दो मुकाबलों में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्हों दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. स्टार्क ने दोनों मैचों की पहली-पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया. इन सभी मैचों में टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक का शिकार हुए. वो दोनों मैचों में एक ही तरह एलबीडब्ल्यू आउट हुए. अब उनके इस खराब फॉर्म को लेकर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें एक सुझाव दिया है.

वनडे में फ्लॉप हैं सूर्या

सूर्यकुमार यादव जहां टी20 में हीट हैं तो वहीं वो वनडे क्रिकेट में एकदम फ्लॉप नजर आ रहे हैं. सूर्या ने वनडे में लगभग 14 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. उनके वनडे रिकॉर्ड काफी ज्यादा साधारण नजर आते हैं. सूर्या ने भारत के लिए 22 वनडे मैचों की 20 पारियों में 433 रन बनाए हैं. इस दोरान उनके नाम एक भी शतक नहीं है. उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक आए हैं. इन्होंने 14 पारियों में 6, 27, 16, 13, 9, 8, 4, 34*, 6, 4, 31, 14, 0 और 0 का स्कोर बनाया है.

WhatsApp Group Join Now

सूर्या के स्टांस में है प्रॉब्लम

सुनील गावस्कर ने सूर्या के इस प्रदर्शन के बाद सलाह देते हुए कहा है कि, सूर्यकुमार का स्टांस काफी खुला हुआ है. टी-20 में ये बड़े शॉट के लिए सही है लेकिन वनडे में परेशानी का कारण बन सकता है. गेंद ऊपर होने पर बल्ला सीधा नहीं आएगा और आउट होने के मौके बनते हैं. ऐसे में उन्हें अपने बैटिंग कोच से बात कर परेशानी को दूर करना चाहिए.

क्या तीसरे वनडे में दिखेगा सूर्या का जलवा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बुधवार, 22 मार्च को तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच खेला जाने वाला है. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के समय के अनुसार मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. जबकि मैच का टॉस 1 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस मैच में सूर्यकुमार यादव से एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story