IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए इंदौर पहुंची टीम इंडिया, रविवार को करेगी जमकर अभ्यास

 
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए इंदौर पहुंची टीम इंडिया, रविवार को करेगी जमकर अभ्यास

IND vs AUS: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए इंदौर पहुंच चुकी है. अब टीम इंडिया यहां पर रविवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने वाली है. भारतीय टीम दिल्ली टेस्ट के बाद लगभघ 6-7 दिन का ब्रेक मिल गया है. जिसके बाद पूरी टीम इंडिया एक बार फिर से फ्रेश नजर आ रही है. ऐसे में टीम दोगुने उत्साह के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया अगर इस मैच को जीत लेती है तो वो ऑस्ट्रेलिया की टीम से सीरीज जीत लेगी. इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली पर भी सभी की निगाहें होंगी. दिल्ली टेस्ट मैच में विराट कोहली शानदार लय में नजर आए थे. जहां अंपायर ने उन्हें गलत आउट दे दिया था.

भारत के पास होगा आखिरी मौका

आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए इंदौर समेत अहमदाबाद टेस्ट जीतना भी बेहद जरूरी है. इस साल डब्ल्यूटीसी का फाइनल होने वाला है. इंडिया के 64.06 अंकों है. वो डब्ल्यूटीसी तालिका में दूसरे नंबर पर है. ऐसे में श्रीलंका की टीम भारत से आगे निकल सकती है. अब बस एक जीत भारत की जगह पक्की कर देगी. जबिक एक मैच ड्रॉ भी हो जाता है तो भारत को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

WhatsApp Group Join Now

कब और कहां होगा मैच

इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च तक खेला जाने वाला है. इस सीरीज में नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से पीछे चल रही है. ऐसे में अगर टीम ये मैच भी भारत से हार जाती है तो उसे सीरीज गंवानी पड़ जाएगी. ये मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबिक इसकी लाइव स्ट्रीमिंट डिज्जी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी.

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए इंदौर पहुंची टीम इंडिया, रविवार को करेगी जमकर अभ्यास
image cradit - bcci twitter

भारत का टेस्ट दल

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दल

एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर

AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल

तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, इंदौर में

चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story