IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल यानी बुधवार, 1 मार्च तक इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया ने अनपी तैयारियों को विराम दे दिया है. अब टीम इंडिया आराम करेगी और कल फ्रेशनेस के साथ मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का शिकार करने के लिए उतरेगी. इस मैच से पहले बीसीसीआई ने अपने ट्विटर से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. इस मैच को जीतकर भारत की टीम एक बड़ी कीर्तिमान हासिल कर सकती है. इस सीरीज में भारत की टीम 2-0 से आगे है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं तो इस मैच में इंडिया की टीम बुलंद हौसलों के साथ उतरती हुई नजर आएगी.
इस वीडियो में जयदेव उनादकर, कुलदीप यादव, शुबमन गिल और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी भी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. जिनको अभी तक चांस नहीं मिला है. ऐसे में मौका होगा कि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करे. लेकिन रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ विनिंग टीम में कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे.
क्या कीर्तिमान रच सकती है टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इस समय भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही हैं और दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। वहीं अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो वह घर में लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीत लेगी। वहीं अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम भारत ही है.
घर में 2013 से अव्वल है इंडिया
आपको बता दें कि साल 2013 से लेकर अब तक भारत की टीम ने अपनी घरेलू जमीन पर 44 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 36 मैचों में जीत हासिल की है. इसके साथ ही टीम इंडिया को मात्र 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान टीम इंडिया ने सिर्फ 6 मैच ड्रॉ खेले हैं.
भारत की टीम मौजूदा समय में वनडे और टी20 फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम है. तो नहीं टेस्ट क्रिकेट में वो दूसरे नंबर पर है. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में एक भी मैच नहीं जीतने देती है तो वो टेस्ट में भी नंबर एक पर पहुंच सकती है.
IND vs AUS 3rd Test

इंदौर टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल/ केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव/ श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत (विकेटकीपर)
रवींद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे