IND vs AUS 4th Test: तीसरे दिन की शुरूआत में ही रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने उड़ाए कंगारूओं के होश

 
IND vs AUS 4th Test: तीसरे दिन की शुरूआत में ही रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने उड़ाए कंगारूओं के होश

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. जहां भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल और रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से कंगारूओं के विकेट लेने के मनसूबों को खत्म कर दिया है. भारत की टीम ने तीसरे दिन के पहले सेशन में स्कोर को 36 रन आगे बढ़ाते हुए 73 रन तक पहुंचा दिया है. इंडिया की टीम ने 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 73 रन बना चुकी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 167.2 ओवर में 480 रन बनाए थे. इस समय भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया से 410 रन पीछे हैं.

भारत की पहली पारी – 73/0

कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने भारत के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए आए. इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई है. गिल और रोहित ने भारत के लिए पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. इन दोनों ने मिलकर धैर्य के साथ-साथ हाथ खोलकर आक्रमक खेल भी दिखाया. उन्होंने क्रीज पर खूब चौके लगाए. इस समय भारत के लिए क्रीज पर रोहित शर्मा 32 और शुबमन गिल 37 रन बनाकर खेल रहे है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1634408575836782592?s=20

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी – 480

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी शुरूआत उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड ने की थी. इन दोनों ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 61 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने 32, मारनस लाबुशेन 3, स्टीव स्मिथ 38, पीटर हैंड्सकॉम्ब 17, एलेक्स केरी 0 और मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर आउट हुए.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्व्जा ने बनाए. उन्होंने 422 गेंद खेलते हुए 21 चौकों के साथ 180 रन बनाए. तो वहीं कैमरून ग्रीन ने 170 गेंदों में 18 चौकों के साथ 114 रन बनाए. इनके अलावा नाथन लियोन ने 34, टॉड मर्फी ने 41 और मैथ्यू कुह्नमैन 0 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 167.2 ओवर में 480 रन बना पाई.

https://twitter.com/BCCI/status/1634156009739501568?s=20

IND vs AUS की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया

उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story