IND vs AUS 4th Test: ख्वाजा के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 255 रन
IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतकीय पारी खेली. तो वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट मोहम्मद शमी ने हासिल की हैं. इस मैच में सुबह टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसके बाद से उस्मान ख्वाजा ने क्रीज पर पूरे दिन डटकर बल्लेबाजी की. भारत का कोई भी गेंदबाजी उस्मान ख्वाजा को आउट नहीं कर पाया. ख्वाजा इस पारी के दौरान शानदार लय में नजर आए.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी – 149/2
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी शुरूआत उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड ने की. इन दोनों ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 61 रन जोड़े. भारत के लिए पहला विकेट आर अश्विन ने लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर हेड को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. ट्रैविस हेड को 44 गेंदों में 7 चौकों के साथ 32 रन बना लिए थे.
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मारनस लाबुशेन को 23 वें ओवर में मोहम्मद शमी ने आउट किया. शमी ने ओवर की दूसरी गेंद गुड लेंथ पर मारनस लाबुशेन को डाली. जो लाबुशेन के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा विकेट पर जा टकराई. मारनस लाबुशेन ने 20 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए.
शमी और जडेजा ने झटके विकेट
इसके बाद ख्वाजा के साथ मिलकर स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने 135 गेंदों में 3 चौके के साथ 38 रन बनाए. स्मिथ को जडेजान ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद क्रीज पर आए पीटर हैंड्सकॉम्ब भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 27 गेंदों पर 17 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 255 रन बना चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 140 और कैमरून ग्रीन 49 के स्कोर पर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे