Mohammed Shami ने आग उगलती गेंद से लाबुशेन का तोड़ा डंडा, हवा में उड़ती नजर आईं गिल्लियां, देखें वीडियो
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में एक शानदार गेंद से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को दिन नें तारे दिखा दिए हैं. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में शमी ने एक ऐसी आग उगलती गेंद डाली जिस पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों चारो खाने चित हो गया. शमी ने इस मैच में टीम इंडिया को दूसरा विकेट दिलाया. भारत के लिए पहला विकेट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिया था. इसके बाद शमी एक्शन में आए और ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया.
शमी ने उखाड़ा बल्लेबाज का डंडा
इस मैच में पहला विकेट गिरने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए मारनस लाबुशेन आए. ऐसे में भारत की ओर से पारी का 23 वां ओवर डालने के लिए मोहम्मद शमी आए. उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद गुड लेंथ पर मारनस लाबुशेन को डाली. जिस पर उन्होंने प्रहार करने की कोशिश की.
शमी की ये गेंद मारनस लाबुशेन के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा विकेट पर जा टकराई. जिसके चलते मारनस लाबुशेन की गिल्लियां हवा में उड़ गईं. इस मैच में मारनस लाबुशेन ने 20 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए. शमी का ये विकेट भारत के लिए बेहद जरूरी था. मारनस पिछले मैचों में की शानदार पारियां खेल चुके हैं.
मैच का हाल
इस मैच में भारत की टीम टॉस हार गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारत की टीम ताजा खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 27 और कप्तान स्टीव स्मिथ 2 के स्कोर पर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे