IND vs AUS: Mohammed Shami को बड़ा शॉट लगाने चलते थे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज, हवा में ही हो गया काम तमाम, देखे वीडियो

IND vs AUS: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया की टीम के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखा दी है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. दरअसल ये वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल मैच का है जो इंग्लैड के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद मोहम्मद शमी ने आखिर में अपना कमाल दिखाया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य दिया है. इस समय भारत के लिए रोहित शर्मा 10 और शुबमन गिल 5 रन बनाकर मैदान पर खेल रहे हैं.
इस मैच में शमी के कंधों पर जिम्मेदारी थी कि वो मैच के चौथे दिन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन की राह दिखाए. शमी ने ऐसा ही किया और दूसरी नई गेंद आते ही ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी. शमी के विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी को 270 रन पर घोषित कर दिया.
शमी ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 83वें ओवर में मिचेल स्टार को आखिरी गेंद पर स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद शमी नहीं रूके और उन्होंने 85वें ओवर की तीसरी गेंद पर 5 रन के स्कोर पर पैट कमिंस को आउट कर पवेलियन भेज दिया. स्टार्क 41 रन बनाकर आउट हुए.
मैच का अब तक का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 109 ओवर में 10 विकेट खोकर 469 रन बनाए थे. भारत ने पहली पारी 69.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 296 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी 270 रनों पर घोषित कर दी जिसके बा भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला है. अब भारत ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 4 ओवर में 23 रन बना लिए हैं.
IND vs AUS की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
केएस भरत
शार्दुल ठाकुर
उमेश यादव
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मार्नस लाबुशेन
स्टीव स्मिथ
ट्रैविस हेड
कैमरून ग्रीन
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
पैट कमिंस (कप्तान)
मिचेल स्टार्क
नाथम लियोन
स्कॉट बोलैंड
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो