IND vs AUS ODI: पैट कमिंस हुए वनडे सीरीज से बाहर, अब ये दिग्गज होगा ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान

 
IND vs AUS ODI: पैट कमिंस हुए वनडे सीरीज से बाहर, अब ये दिग्गज होगा ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान

IND vs AUS ODI: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 17 मार्च से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है. जिसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस इस वनडे सीरीज के लिए भारत वापस नहीं आएंगे. वो ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का हिस्सा नहीं होगी. ऐसे में उनकी जगह टीम की कप्तान तीन वनडे मैचों के लिए स्टीव स्मिथ को दी गई है. दरअसल पैट कमिंस की मां का हाली ही में बीमारी के चलते निधन हो गया था. जिसकी वजह से उन्होंने इंदौरा और अहमदाबाद टेस्ट मैच भी छोड़ दिया था. अब वो वनडे सीरीज में भी नजर नहीं आने वाले हैं.

कमिंस नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज

पैट कमिंस के वनडे सीरीज के लिए भारत ना आने की बात की पुष्टि ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने की है. उन्होंने कहा कि, पैट वापस नहीं आएंगे. वो अभी इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि घर में क्या हुआ है. वो उस दुःखद प्रक्रिया से गुज़र रहे हैं. कमिंस ने पिछले साल एरोन फिंच के संन्यास के बाद वनडे का कार्यभार संभाला था. इसके साथ ही टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए डेविड वॉर्नर वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/CricXtasy/status/1628591772514553856?s=20

कब और कहां होंगे मैच

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलियता के बीच 17 मार्च को पहला वनडे खेला जाएगा. ये मैच मुंबई में खेला जाएगा. इसके अलावा दूसरा मैच 19 मार्च को विजाग और तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. अब देखना होगा कि वनडे का बादशाह इंडिया या ऑस्ट्रेलिया में से कौन बनता है.

पहला वनडे: शुक्रवार 17 मार्च, मुंबई
दूसरा वनडे: रविवार 19 मार्च, विजाग
तीसरा वनडे: बुधवार 22 मार्च, चेन्नई

भारत का वनडे दल

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (WK), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलिया का वनडे दल

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story