IND vs AUS: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज में खिलाड़ियों के साथ दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहने वाले है. इस सीरीज के चौथे और फाइनल टेस्ट मैच को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज (Anthony Albanese) और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आने वाले हैं.
कहां देखेंगे पीएम मोदी मैच
ऐसे में भारतीय टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ीयों का हौसला भी सांतवे आसमान पर होगा. जहां टीम के खिलाड़ी अपने देश के प्रधानमंत्रियों के सामने खेलते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें कि ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैदान दुनियां के सबसे बड़े स्टेडियों में एक है. यहांं दर्शकों के बैठने की क्षमता 1 लाख है.
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंथोनी अल्बानीज़ इस मैच को साथ में देखेंगे. जिस स्टेडियम में भारतीय पीएम मैच देखने वाले हैं. वो उनके ही नाम पर बना हुआ है. ऐसे में ये पहली बार होगा कि जब पीएम मोदी अपने नाम के ही स्टेडियम में मैच देखते हुए नजर आएंगे. ये मैच 9 से 13 मार्च तक खेला जाएगा.
IND vs AUS

कब से कब तक होगी बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी
बताते चलें कि बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत 9 फरवरी से होने वाली है. जहां नागपुर में पहला और अहमदाबाद में 9 मार्च से आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. जिसके बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद विश्व की लगभग सभी टीमों के खिलाड़ी आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे.
सीरीज जीतने पर ही मिलेगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशियनशिप की टिकट
इस टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इंडिया आ चुकी है. तो वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में नजर आने वाली है. तो वहीं टीम के उपकप्तान केएल राहुल हैं. अब अगर इंडिया की टीम इस सीरीज को जीत लेती है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएंगी.
AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल
पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे