IND vs AUS: धरी रह गई चालकी! गेंद को छोड़ने चले थे Shubman Gill, पलक झपकते ही हवा में उड़ गया डंडा, देखें वीडियो

  
IND vs AUS: धरी रह गई चालकी! गेंद को छोड़ने चले थे Shubman Gill, पलक झपकते ही हवा में उड़ गया डंडा, देखें वीडियो

IND vs AUS: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनसे भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल मैच में काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वो इंग्लैड के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय फैंस को निराश करके वापस लौट गए. डब्ल्यूटीसी के इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 469 रन बनाए है. ऐसे में भारत की टीम ने पारी की शुरूआत में ही 30 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया है. टीम इंडिया का स्कोर दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक 10 ओवर में 2 विकेट पर 37 रन पर पहुंच गया है.

गिल को स्कॉट बोलैंड ने किया बोल्ड

इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए रोहित शर्मा के साथ शुबमन गिल आए. गिल धमाकेदार लय में हैं और इस साल बल्ले से खूब रन बना रहे हैं उन्होंने आईपीएल में भी सबसे ज्यादा रन बनाए लेकिन मुश्किल वक्त में वो टीम को बीच मजधार में छोड़ कर चले गए. गिल ना तो बॉल को खलने के लिए गए और ना ही अच्छी तरह से छोड़ पाए और क्लीन बोल्ड हो गए.

https://twitter.com/NazeerKash92739/status/1666811699297652736?s=20

दरअसल भारत की पारी की सातंवा ओवर ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड डालने के लिए आए. उनके सामने शुबमन गिल बल्लेबाज कर रहे थे. उन्होंने आगे की ओर अंदर आती हुई गेंद शुबमन गिल को डाली. इस गेंद को शुबमन गिल ने लेफ्ट करने का मन बनाया लेकिन गेंद सीधे उनके मिडिल स्टंप को उड़ाती हुई चली गई और इसी के साथ गिल की पारी का अंत 13 रन पर हो गया. गिल से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा 15 रन पर आउट हुए थे ऐसे में गिल को संभलकर बल्लेबजा करनी चाहिए थी लेकिन वो एक बार फिर टीम को मजधार में छोड़ कर चले गए.

https://twitter.com/133notout/status/1666806966260465664?s=20

IND vs AUS की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
केएस भरत
शार्दुल ठाकुर
उमेश यादव
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मार्नस लाबुशेन
स्टीव स्मिथ
ट्रैविस हेड
कैमरून ग्रीन
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
पैट कमिंस (कप्तान)
मिचेल स्टार्क
नाथन लियोन
स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी