IND vs AUS: भारतीय स्पिनर्स की फिरकी से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर बहाया पसीना, देखें तस्वीर
IND vs AUS: भारत में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम आ चुक है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुरूवार, 2 फरवरी से अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इस समय टीम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु में है. टीम बुधवार को बेंगलुरु पहुंची थी. जिसके बाद आज टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की. जिसकी तस्वीरें खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं.
9 फरवरी से होगा मैच
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को भारत में 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसका पहला मैच 9 - 11 फरवरी को नागपुर के वीरभद्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम बेंगलुरू में अभ्यास कर रही है. इसके बाद टीम नागपुर पहुंचेगी और फिर वहां भी अभ्यास करेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है. ऐसे में वो भारतीय पिचों पर जमकर अभ्यास करेगी.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने स्पिन की चुनौती
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने भारतीय स्पिन गेंदबाजों की चुनौती होने वाली है. कगारूओं के सामने आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की चुनौती होगी. ये सभी गेंदबाज अपनी फिरकी में अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की परेशान करने की हिम्मत रखते हैं.
IND vs AUS
ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दल
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर
भारत का टेस्ट दल
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट सूर्यकुमार यादव.
AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल
पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे