IND vs AUS Test: इंदौर टेस्ट मैच से पहला जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए कई बुरी खबर सामने आईं है. तो अब एक अच्छी खबर भी सामने आई है. चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर वापसी करने जा रहा है. दरअसल इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च तक खेला जाने वाला है. इस सीरीज में नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से पीछे चल रही है. ऐसे में अगर टीम ये मैच भी भारत से हार जाती है तो उसे सीरीज गंवानी पड़ जाएगी. ये मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबिक इसकी लाइव स्ट्रीमिंट डिज्जी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी.
ग्रीन कर सकते हैं इंदौर टेस्ट से वापसी
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोट के चलते अब तक प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. वो टीम के साथ भारत में ही मौजूद थे. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में बल्लेबाजी करने के दौरन उंगली में चोट लगी थी. जिसके बाद से अब वो पूरी तरह फिट हैं. ऐसे में वो तीसरे टेस्ट मैच में उतर सकते हैं. ग्रीन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचा सकते हैं. ऐसे में उनका इंदौर टेस्ट में खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी ज्याद फायदेमंद हो सकता है.
मैं पूरी तरह फिट हूं – ग्रीन
कैमरून ग्रीन ने अपनी वापसी पर बात करते हुए कहा कि, मैं दूसरे टेस्ट के लिए भी तैयार था. जिसके बाद मुझे फिट होने के लिए एक हफ्ता का समय और मिल गया. अब मैं तीसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हूं. मैं नेट्स में भी अच्छी तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं और अपने सभी शॉट्स खेल रहा हूं. इंदौर टेस्ट से पहले मैं नेशनल टीम में वापसी के लिए पूरा तैयार हूं.
ग्रीन का टेस्ट करियर
ग्रीन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने ने अब तक 35.04 की औसत से 806 टेस्ट रन बनाए हैं. जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. उनके नाम अभी तक एक भी शतक नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने 29.78 की औसत से 23 विकेट भी लिए हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में 1 बार पांच विकेट भी ले चुके हैं.
भारत का टेस्ट दल
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दल
एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर
AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, इंदौर में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे