Mohammed Siraj: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में धमाल मचाते हुए. ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरूआत में दो करारे झटके दे दिए हैं. इस मैच के दूसरे ओवर में ही भारत को पहली और तीसरे ओवर में दूसरी सफलता मिली. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिनर्स की तैयारी कर के आई थी. लेकिन उसके ओपनर्स को भारत के तेज गेंदबाजों ने दिन में तारे दिखा दिए. इस मैच में ताजा खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 20 रन बना लिए हैं. भारत के कप्तान रोहित शर्मा अपने स्पिन गेंदबाजों को कब गेंदबाजी कराने के लिए लाते हैं अब ये देखना दिचस्प होगा.
सिराज ने ख्वाजा को किया पस्त
भारत की ओर से ऑस्ट्रेलियाई पारी का दूसरा ओवर डालने के लिए मोहम्मद सिराज आए. सिराज ने अपनी पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका दे दिया. ऐसे ऑस्ट्रेलिया ने मैच की सातवीं गेंद पर उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया. सिराज ने ख्वाजा को एक अंदर आती गेंद डाली. जिसे वो मिस कर गए और गेंद सीधा उनके पैड पर जाकर लगी. जिसके बाद अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दे दिया और रोहित शर्मा ने डीआरएस लेकर उस्मान ख्वाजा का विकेट प्राप्ता की. उस्मान ख्वाजा 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
शमी ने वॉर्नर का हवा में उड़ाया डंडा
इसके बाद मोहम्मद शमी एक्शन में आए. वो ऑस्ट्रेलियाई पारी का तीसरा ओवर डालने आए. जहां उन्होंने पहली दो गेंदों पर डेविड वॉर्नर को सेट किया और बाहर जाती हुई गेंदें डाली. इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद शमी अंदर लेकर आए. जहां गेंद बैट और पैड के बीच में से निकलते हुए स्टंप को हवा में उड़ा ले गई. इस विकेट के गिरते ही डेविड वॉर्नर भी हैरान रह गए.
Mohammed Siraj
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
मैट रेनशॉ
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
स्कॉट बोलैंड
नागपुर के आंकेड़े
नागपुर में अभी तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम भी यहां 2 ही मैच जीती है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 345 है और दूसरी पारी का औसत स्कोर यहां 418 है. जबकि तीसरी पारी का औसत स्कोर 261 और चौथी पारी का औसतन स्कोर 209 रन हैं.इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 610 है.
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे