IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की मां का हुआ निधन, इस भंयकर बीमारी से थीं पीड़ित

 
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की मां का हुआ निधन, इस भंयकर बीमारी से थीं पीड़ित

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रिलेया के कप्तान की मां का निधन हो गया है. जिसके चलते अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई की टीम आज उनके सम्मान के निशान के रूप में काली पट्टी पहनकर खेलेगी. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस ने पहले दो टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की थी. जहां टीम को हार नसीब हुई थी. जिसके बाद वो अपने देश लौट गए थे. उनके वापस जाने का कारण उनकी मां की तबीयत खराब होना थी. वो पारिवारिक कारणों के चलते भारत के खिलाफ होने वाले अगले दो मैचों से बाहर हो गए और वापस नहीं आ सके.

कैंसर पीड़ित थी कमिंस की मां

ऐसे में अब खबर आई है कि पैट कमिंस की मां का शुक्रवार को निधन हो गया. कमिंस की मां मारिया कैंसर से पीड़ित थी और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. ऑस्ट्रेलियाई टीम पैट कमिंस की मां मारिया के सम्मान में आज ‘ब्लैक आर्म बैंड’ पहनकर खेलेगी. पैट कमिंस ने अपनी माँ की देखभाल के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैच भी छोड़ दिए थे.

WhatsApp Group Join Now

कमिंस की मां के निधन की जानकारी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई है. ट्विट में लिखा गया कि, मारिया कमिंस के रातोंरात निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. हमारी ओर से हम कमिंस परिवार और उनके दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम आज उनके सम्मान के निशान के रूप में काली पट्टी पहनकर खेलेगी.

https://twitter.com/CricketAus/status/1634029216558874627?s=20

मैच का हाल

इस टेस्ट मैच के पहले दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी शुरूआत उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड ने की. इन दोनों ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 61 रन जोड़े. भारत के लिए पहला विकेट आर अश्विन ने लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर हेड को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. ट्रैविस हेड को 44 गेंदों में 7 चौकों के साथ 32 रन बना लिए थे.

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मारनस लाबुशेन को 23 वें ओवर में मोहम्मद शमी ने आउट किया. शमी ने ओवर की दूसरी गेंद गुड लेंथ पर मारनस लाबुशेन को डाली. जो लाबुशेन के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा विकेट पर जा टकराई. मारनस लाबुशेन ने 20 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 255 रन बना चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 140 और कैमरून ग्रीन 49 के स्कोर पर क्रीज पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story