IND vs AUS: इंडिया के इन दो खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, देखें ये धमाकेदार आंकड़े
IND vs AUS: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीरीज में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी तहलका मचाया है. जहां एक ओर कई महीनों के लंबे अंतराल के बाद रविंद्र जडेजा ने मैदान पर चोट से उभरकर वापसी की थी. तो वहीं अश्विन ने भी गेंद और बल्ले के साथ तहलका मचाया है. इस दोनों के इस धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया है.
जडेजा अश्विन बने सर्वश्रेष्ठ प्लेयर
इस सीरीज में रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 टेस्ट मैचों में 22 विकेट हासिल किए. वहीं बल्ले से कमाल का खेल दिखाते हुए 4 पारियों में 107 रन बनाए. तो वहीं आर अश्विन ने 4 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं. जबिक बल्ले से 4 पारियों में 79 रन बनाए हैं. इन दोनों को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. है.
पुजारा ने की गेंदबाजी
इस मैच के बाद अश्विन ने एक हैरतअंगेज पोस्ट भी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, मैं क्या करूं नौकरी छोड़ दूं. दरअसल इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा से लेग स्पिन गेंदबाजी करवाई थी. जिसके बाद अश्विन का रिएक्शन देखने लायका था. जिसके बाद से ही सोशल मी़डिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे. जिसके जबाव में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर मैच के पांचवे दिन 172 रन बना लिए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से हाथ मिलाकर मैच को ड्रॉ पर छोड़ दिया.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने 186 रनों की पारी खेली. तो वहीं अश्विन ने पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए. भारत की ओर से विराट कोहील ने 186 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही शुबमन गिल ने 128 और अक्षर पटेल ने 79 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े