IND vs AUS: इंडिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज पर भड़का ये दिग्गज, कहा –“मैं जाकर उसे मारूंगा चांटा”

IND vs AUS: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड की चिंता बढ़ गई हैं. टीम इस सीरीज में अपने एक बड़े खिलाड़ी के बिना उतरने वाली है. वो खिलाड़ी कोई और नहीं टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. इस समय पंत का कार एक्सीडेंट के चलते इलाज चल रहा है और वो काफी लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. पंत भले ही वनडे और टी20 क्रिकेट में खुद को साबित ना कर पाएं हो लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट में खुद की धाक जमा चुके हैं.
रोहित और राहुल को खेलगी पंत की कमी
ऋषभ पंत के टीम इंडिया से बाहर होने पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड जहां एक ओर एक शानदरा विकेटकीपर की कमी खल रही है. तो वहीं पंत नंबर 6 पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करते थे. जिसके चलते हुए उन्होंने कई मैचों का रूख भारत के पक्ष में मोड़ दिया था. ऐसे में अब रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ टीम के लिए ईशान किशन और केएस भरत में से किसी एक का बतौर विकेटकीपर चुनाव करेंगे.
IND vs AUS Test

पंत के टीम से बाहर होने पर और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और कप्तान कपिल देव काफी ज्यादा नराज नजर आए. कपिल देव की माने तो ऋषभ पंत ने गलती का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है.
पंत को मारूंगा जाकर चांटा - कपिल
कपिल देव ने एबीपी अनकट पर बात करते हुए कहा कि, मैं चाहता हूं कि ऋषभ पंत जल्दी से ठीक हो जाए और जब वह ठीक हो जाएगा तो मैं उसे जाकर एक चांटा जोर से मारूंगा. पंत देखो, आपकी चोट से पूरी टीम का पूरा कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है. फिर गुस्सा भी है कि ऐसी गलतियां आज के युवा लड़के क्यों करते हैं. इसलिए उसके लिए थप्पड़ भी होना चाहिए.
कपिल यहीं नहीं रूके और उन्होंने आगे कहा कि, मेरा आशीर्वाद, प्यार उसके साथ है. वह जल्दी से ठीक हो. लेकिन उसके ठीक होने के बाद मां-बाप कि यह ड्यूटी होती है कि गलती की है तो चांटा भी पड़ना चाहिए. टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत की कमी खलने वाली है.
पंत ने बिगड़ दिया टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन
कपिल की माने तो पंत अगर ठीक होते तो टीम का कॉम्बिनेशन नहीं बिगड़ा. कपिल की बात एकदम सही है. क्योंकि इस समय टीम इंडिया एक विकेटकीपर के साथ-साथ एक धमाकेदार और विस्फोटक बल्लेबाज को भी मिस करेगी. अब पंत का ना होना टीम के लिए कितना घातक हो सकता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे