IND vs AUS Test: रोहित शर्मा का गिल और राहुल में से कौन होगा जोड़ीदार, फैक्ट्स के साथ जानें पूरी बात

 
IND vs AUS Test: रोहित शर्मा का गिल और राहुल में से कौन होगा जोड़ीदार, फैक्ट्स के साथ जानें पूरी बात

IND vs AUS Test: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए सिरदर्दी बढ़ गई है. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में शुबमन गिल के शानदार प्रदर्शन ने रोहित और राहुल द्रविड़ की नींद उड़ा दी है. टीम के लिए रोहित के साथ सलामी बल्लेबाज चुनना एक बड़ी बात बन गई है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कौन होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का जोड़ीदार.

अय्यर के बाद क्या गिल को मिलेगा मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से खेली जानी है. इस सीरीज से पहले टीम से श्रेयस अय्यर चोटिल होने के बाद बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब शुबमन गिल की टीम में जगह बन सकती है. जहां गिल टीम में तो शामिल होंगे लेकिन वो किस नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे. इसको लेकर संशय बना हुआ है.

WhatsApp Group Join Now

गिल और राहुल के बीच फंसेगा पेंच

जहां केएल राहुल टीम के लिए काफी समय से ओपनिंग करते हुए आ रहे हैं. तो गिल ने अभी-अभी पारी की शुरूआत करना शुरू किया है. जहां गिल का फॉर्म इस समय शानदार हैं तो वहीं राहुल का अनुभव भी दिखाई देता है. रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को अब इन दोनों के बीच में फैसला लेना होगा कि रोहित के साथ कौन भारत के लिए पारी की शुरूआत करेगा. ऐसे में हो सकता है कि केएल राहुल से पहले शुबमन गिल को उनके शानदार फॉर्म को देकर पारी की शुरूआत करने का मौका दिया जा सकता है.

IND vs AUS Test

IND vs AUS Test: रोहित शर्मा का गिल और राहुल में से कौन होगा जोड़ीदार, फैक्ट्स के साथ जानें पूरी बात
Credit - Instagram

गिल का टेस्ट रिकॉर्ड

शुबमन गिल ने भारत के लिए अब तक बतौर ओपनर टेस्ट मैच में खेला है. उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 25 पारियों में 736 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में अगर राहुल टीम में शामिल होते हैं तो टीम की ओपनिंग के लिए वो पहली पसंद होगे. ऐसे में गिल की जगह कहां बनेगी ये देखना दिलचस्प होगा.

केएल राहुल टेस्ट में बेस्ट

टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए नजर आते हैं. राहुल भारत के लिए 45 मैचों 78 पारियों में 2064 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. राहुल ने बांग्लादेश दौरे पर भारत को कप्तानी करते हुए सीरीज में जीत दिलाई थी.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

Tags

Share this story