IND vs AUS: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मैच 9-13 मार्च के बीच खेला जाएगा. इस मैच में उन भारतीय खिलाड़ियों के पास एक बार फिर इतिहास रचने का मौका होगा. जो इंदौर टेस्ट मैच में फेल हुए थे और कीर्तिमान रचने से चूक गए थे. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. चौथे टेस्ट मैच में ये चारों दिग्गज खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल कर लेंगे.
पुजारा करेंगे 2 हजार रन पूरे
चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा दौर में सबसे कम टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पुजारा के आसपास रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजी भी नहीं हैं. इदौर टेस्ट से पहले पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 22 टेस्ट मैचों में 50 से ज्यादा औसत से 1931 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. अब पुजारा इंदौर टेस्ट मैच में 69 रन और बना लेते तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे. लेकिन इस मैच में पुजारा दोनों पारियों को मिलाकर केवल 60 रन ही बना सके और 9 रन से चूक गए. अब चौथे टेस्ट मैच में 9 रन बनाते ही पुजारा ये मुकाम हासिल कर लेंगे.

विराट के बनेंगे 4 हजार रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में विराट के पास टेस्ट क्रिकेट में अपने 4 हजार रन पूरे करने का मौका था. विराट कोहली ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 48 मैचों की 74 पारियों में 59.43 की शानदार औसत के साथ 3923 रन बनाए हैं. ऐसे में विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में 77 रन बना लेते हैं. तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 4,000 रन पूरे कर लेते लेकिन विराट ऐसा करने से चुक गए. उन्होंने तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 35 रन ही बनाए. अब विराट 42 रन बनाकर अहमदाबाद में ये मुकाम हासिल कर लेंगे.

रोहित बना सकते हैं 17 हजार रन
इंदौरा टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के पास मौका था कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 17 हजार रन पूरे कर सकते थे. इंदौर मैच से पहले रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 16955 रन बनाए हैं. उन्होंने ये रन वनडे, टेस्ट और टी-20 मिलाकर बनाए हैं. इंदौर मैच में अगर रोहित शर्मा 45 रन बना लेते तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे लेते. लेकिन ये हो नहीं सका और वो चूक गए. इंदौर मैच की दोनों पारियों में रोहित शर्मा ने 22 रन बनाए. ऐसे में वो 23 रन पीछे रहे गए. अब अहमदाबाद में वो ये कमाल कर सकते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे