IND vs AUS: शेन वॉटसन ने रविंद्र जडेजा को क्यों बताया सबसे बड़ा खतरा ? जानें असली वजह

 
IND vs AUS: शेन वॉटसन ने रविंद्र जडेजा को क्यों बताया सबसे बड़ा खतरा ? जानें असली वजह

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के शुरू होने से पहले ही घबरा गए हैं. उन्हें इंडिया के खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी से डर सता रहा है. वॉटसन को लगता है कि इंडिया का ये स्टार गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धूल चटा सकता है. ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की सलाह दी है. वॉटसन जिस भारतीय खिलाड़ी से खौफ खा रहे हैं. वो भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं. ऐसे में हम आपको जडेजा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.

जडेजा की होगी टीम इंडिया में वापसी

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा चोट से उभरकर टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. जडेजा टीम इंडिया से एशिया कप 2022 से ही बाहर चल रहे हैं.उनको पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान एक्टिविटी करते हुए चोट लगी थी. जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. जड़ेजा तब से अब तक टीम से बाहर हैं. इस चोट के बाद रविंद्र जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई थी. जिसके बाद उन्हें रिकवरी में लगभग 5-6 महीन लग गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

जडेजा के खिलाफ बनाने होंगे रन - वॉटसन

भारत के अनुभवी लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्वा ऑलराउंडर शेव वॉटसन ने कहा कि, जडेजा की गेंद तेज गति से टर्न होकर अंदर आती है. ऐसे में दाएं हाथ के बल्लेबाजों क लिए उन्हें खेल पाना काफी मुश्किल हो जाता हैं. जडेजा के सामने बचने के बजाय शुरू से ही रन बनाने की कोशिश करनी होगी.

IND vs AUS

https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1622146128555954176?s=20&t=OJYXhM0dyNxpzd4TJiuVsA

जडेजा का धमाकेदार प्रदर्शन

दरअसल जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. जिसको देखते हुए शेन वॉटसन को ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खतरा नजर आ रहा है. रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 12 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 12 मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं. जडेजा ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में टेस्ट सीरीज खेलते हुए 4 मैचों में 25 विकेट लिए थे. अब जडेजा से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन है टेस्ट का बॉस, देखें ये धमाकेदार आंकड़े

Tags

Share this story