IND vs AUS: श्रेयस अय्यर को लेकर राहुल द्रविड़ के बड़े खुलासे ने कैसे बढ़ा दी सूर्या चिंता, जानें

 
IND vs AUS: श्रेयस अय्यर को लेकर राहुल द्रविड़ के बड़े खुलासे ने कैसे बढ़ा दी सूर्या चिंता, जानें

IND vs AUS: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले बुधवार को मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए एक बड़ी बात कह दी है. उन्होंने टीम इंडिया के दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी क्रम को लेकर एक बड़ा साइन दिया है. दरअसल टीम इंडिया में दूसरे टेस्ट मैच के लिए चोटिल चल रहे श्रेयस अय्यर फिट होकर वापस आ गए हैं. ऐसे में क्या रोहित और कोच राहुल उन्हें टीम इंडिया में जगह देंगे या नहीं इस पर बहस छिड़ी हुई हैं. जिसका जवाब राहुल द्रविड़ ने दे दिया है. टीम इंडिया में पिछले मैच में श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था.

जहां सूर्या कोई छाप नहीं छोड़ पाए थे और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. अब श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि उनके टीम में आते ही सूर्यकुमार यादव को प्लेइन 11 से बाहर कर दिया जाएगा.

अय्यर ने टीम इंडिया में की वापसी

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर को भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान प्रेक्टिस करते वक्त चोट लगी थी. जिसके कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा है. जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जाकर अपनी फिटनेस हासिल की और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें टीम में शामिल होने के लिए मंजूरी दे दी है. 

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1625487746281385989?s=20

कोच राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

जब द्रविड़ अय्यर के टीम में वापस आने के बार में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि, किसी का चोट से उबरकर वापस आना हमेशा अच्छा होता है. टीम चोटों के कारण किसी खिलाड़ी को खोना पसंद नहीं करती है. अय्यर को प्लेइंग 11 में शामिल करने के मामले में हम अभ्यास सत्र के बाद कुछ फैसला करेंगे.

इसके अलावा राहुल द्रविड ने अय्यर को लेकर कुछ नहीं बताया. उन्होंने श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर कोई बात नहीं की. इसके साथ ही उन्होंने कोई भी ऐसा हिंट नहीं दिया जिससे अनुमान लगाया जा सके कि अय्यर की टीम इंडिया में वापसी होगी या नहीं.

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर को लेकर राहुल द्रविड़ के बड़े खुलासे ने कैसे बढ़ा दी सूर्या चिंता, जानें
image cradit - twitter

अय्यर का टेस्ट करियर

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट मैच खेले है. जिसमें उनके नाम 624 रन शामिल हैं. इस दौरान वो 1 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनके नाम 76 चौके और 11 छक्के भी शामिल हैं. इस दौरान अय्यर का टेस्ट क्रिकेट में एवरेज 56.7 का और स्ट्राइक रेट 65.1 का रहा है. श्रेयस अय्यर का हाईएस्ट स्कोर 105 रन है.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

Tags

Share this story