IND vs BAN 1st Test: भारत की मुट्टी में है जीत! चौथे दिन की समाप्ति पर बांग्लादेश के 272 पर 6 बल्लेबाज आउट

 
IND vs BAN 1st Test: भारत की मुट्टी में है जीत! चौथे दिन की समाप्ति पर बांग्लादेश के 272 पर 6 बल्लेबाज आउट

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां बांग्लादेश ने मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी दूसरी पारी में 102 ओवर में 6 विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश भारत से जीत के लिए मिले 513 रनोंं के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत से अभी 241 रन पीछे है तो वहीं भारत के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को 4 विकेट की दरकार है.

बांग्लादेश की दूसरी पारी – 141/2

बांग्लादेश के लिए सालमी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो और जाकिर हसन ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी करते हुए अपना-अपना अर्धशतक पूरा कर किया. जमुल हुसैन शंटो 156 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 67 रन बनाए. उन्हें उमेश यादव ने पवेलियन की राह दिखाई. तो वहीं जाकिर हसन 224 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 100 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने.

WhatsApp Group Join Now

गेंदबाजों ने तोड़ी बांग्लादेश की कमर

बांग्लादेश के लिए यासिर अली को 5, लिटन दास 19, मुश्फिकुर रहीम 23, नुरुल हसन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बांग्लादेश के लिए इस समय कप्तान शाकिब अल हसन 30 और मेंहदी हसन मिराज 9 के स्कोर पर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं भारत के लिए अब तक अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं. जबकि उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

https://twitter.com/BCCI/status/1604064858462617600?s=20&t=lfms7QYP83Zw85kxoi2qdw

भारत की दूसरी पारी – 258/2

भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) 23, शुबमन गिल ने 152 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपने 110 रन पूरे किए. तो वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 130 गेंदों 13 चौकों के साथ 102 रन बनाए. विराट कोहली ने 29 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत ने अपनी पारी 2 विकेट पर 258 रन पर घोषित कर दी.

भारत की पहली पारी – 404

इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत के लिए शुबमन गिल 20, केएल राहुल 22, विराट कोहली 1 और ऋषभ पंत 46, पुजार 90, अक्षर पटेल 14, श्रेयस अय्यर 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके अलावा आर अश्विन 58 और कुलदीप यादवा 40 रन बाकर आउट हुए. भारत के लिए उमेश यादव ने 15 और मोहम्मद सिराज ने 4 रन बनाए.

इस मैच में भारत के लिए चेतेश्वर पुजार, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन ने अर्धशतक लगाए. तो वहीं बांग्लादेश के लिए स्पिनर तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट अपने नाम किए.

https://twitter.com/BCCI/status/1604005760115277824?s=20&t=lfms7QYP83Zw85kxoi2qdw

बांग्लादेश की पहली पारी – 150

बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शंटो 0, यासिर अली 4, लिटन दास को 24, जाकिर हसन 20 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कुलदीप यादव का कहर बरपा और उन्होंने 16 ओवर में 6 मेडन डालेत हुए 40 रन देकर 5 विकेट झटक लिए हैं. कुलदीप ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (3), नुरुल हसन (16), मुश्फिकुर रहीम (28) और तैजुल इस्लाम (0), एबादत हुसैन 17 को अपना शिकार बनाया. अक्षर ने मेहदी हसन मिराज को 25 रन पर आउट कर बांग्लादेश की पारी खत्म की.

इस मैच में भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके. जबकि उमेश यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन मुश्फिकुर रहीम ने 28 और मिराज ने 25 बनाए.

https://twitter.com/BCCI/status/1604002567272660993?s=20&t=lfms7QYP83Zw85kxoi2qdw

भारत और बांग्लादेश की टीमें

भारत

लोकेश राहुल (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
रविचंद्रन अश्विन
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव

बांग्लादेश

जाकिर हसन
नजमुल हुसैन शंटो
लिटन दास
शाकिब अल हसन (कप्तान)
मुश्फिकुर रहीम
यासिर अली
नुरुल हसन (विकेटकीपर)
मेहदी हसन मिराज
तैजुल इस्लाम
खालिद अहमद
एबादत हुसैन

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

Tags

Share this story