IND vs BAN: वाह क्या गेंदें हैं! कुलदीप की फिरकी के आगे पिच पर नाचते नजर आए बांग्लादेशी बल्लेबाज, देंखे हैरतअंगेज वीडियो
IND vs BAN 1st Test: भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) का कहर बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे और तीसरे दिन देखने को मिला. जहां कुलदीप ने अपनी धारधार गेंदोंं से बांग्लादेश के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस मैच में कुलदीप यादव ने गेंद के अलावा बल्ले से धमाल मचाया था.
गेंद से बल्लेबाजों को नचाया
इसके बाद बांग्लादेश की पारी में कुलदीप यादव ने गेंद से 16 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटक लिए हैं. इस दौरान कुलदीप यादव ने 2 मेडन ओवर भी डाले. कुलदीप ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (3), नुरुल हसन (16), मुश्फिकुर रहीम (28), तैजुल इस्लाम (0) और एबादत हुसैन (17) को अपना शिकार बनाया.
कुलदीप के आगे फेल बांग्लादेशी गेंदबाज
इस मैच में कुलदीप यादव अपने पहले टेस्ट अर्धशतक से 10 रन से चुके गए. लेकिन कुलदीप ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. इस मैच में कुलदीप ने 114 गेंदों का सामना किया और 5 चौकों की मदद से 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने आर अश्विन के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 86 रनों की पार्टनरशिप की थी.
मैच का पूरा हाल
भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. इस मैच भारतीय टीम पहली पारी में 133.5 ओवर में 404 रन बनाए. जिसके जबाव में बांग्लादेश की पहली पारी 55.5 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई है. इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. अब बांग्लादेश को जीत के लिए भारत की ओर से 513 रन का लक्ष्य दिया गया है.
ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच