IND vs BAN 1st Test: उमेश और अक्षर ने झटके विकेट, बांग्लादेश पर जीत से आठ कदम दूर इंडिया
IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के दूसरे सेशन में भारत के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए अपना जलवा दिखाया है. भारत के लिए उमेश यादव और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. इस समय बांग्लादेश की टीम जीत के लिए मिले 513 रनोंं के लक्ष्य का पीछा करते हुए 59 ओवर में 2 विकेट खोकर 141 रन बना चुकी है. अब बांग्लादेश को जीत के लिए 372 रन की जरूरत है तो वहीं भारत को 8 विकेट की दरकार है.
बांग्लादेश की दूसरी पारी – 141/2
बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शंटो और जाकिर हसन ने पारी की शुरुआत की है. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी करते हुए अपना-अपना अर्धशतक पूरा कर किया. इस मैच में नजमुल हुसैन शंटो 156 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 67 रन बनाए. उन्हें उमेश यादव ने पवेलियन की राह दिखाई.
इसके बाद अक्षर पटेल ने यासिर अली को 5 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. बांग्लादेश के लिए इस समय जाकिर हसन 116 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 70 और लिटन दास 33 गेंदों में 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस पारी में अब तक 42 ओवर का खेल हो चुका है लेकिन भारत को कोई भी गेंदबाज लय में नजर नहीं आ रहा है.
मैच का अब तक का हाल
भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 133.5 ओवर में 404 रन बनाए. जिसके जबाव में बांग्लादेश की पहली पारी 55.5 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई है.
इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. जिसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए भारत की ओर से 513 रन का लक्ष्य दिया गया है. फिलहाल बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 141 रन बा लिए हैं.
भारत और बांग्लादेश की टीमें
भारत
लोकेश राहुल (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
रविचंद्रन अश्विन
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव
बांग्लादेश
जाकिर हसन
नजमुल हुसैन शंटो
लिटन दास
शाकिब अल हसन (कप्तान)
मुश्फिकुर रहीम
यासिर अली
नुरुल हसन (विकेटकीपर)
मेहदी हसन मिराज
तैजुल इस्लाम
खालिद अहमद
एबादत हुसैन
ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच