IND vs BAN 2nd ODI: भारत को मिला 272 रन का लक्ष्य, मेंहदी हसन ने जड़ा तूफानी शतक

 
IND vs BAN 2nd ODI: भारत को मिला 272 रन का लक्ष्य, मेंहदी हसन ने जड़ा तूफानी शतक

IND vs BAN 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.बता दें कि पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने भारत को रोमांचक तरीके से एक विकेट से मात दी. दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए.

https://twitter.com/BCCI/status/1600433175863627776?s=20&t=Xd1ELisCnCRTbeTfkZ9nrw

बांग्लादेश की पारी- 271/7

बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने दूसरे वनडे में कमाल की पारी खेली है और अपना शतक पूरा किया है. पारी की आखिरी बॉल पर सिंगल लेकर उन्होंने 83 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी है. बांग्लादेश ने इसी के साथ दूसरे वनडे मे 271 का स्कोर बनाया है और टीम इंडिया को जीत के लिए 272 रन चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

मेहदी हसन और महमुदुल्लाह की शतकीय साझेदारी के दमपर बांग्लादेश ने 50 ओवर में 271 रनों का स्कोर बना लिया है. आखिरी के ओवर्स में बांग्लादेश ने तेजी से रन बटोरे और टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी. तीन मैच की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया के पास अब बराबरी का मौका है. 

मेंहदी हसन ने जड़ा शतक

मेहदी हसन की पारी कितनी कमाल की रही इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बांग्लादेश ने अपने 6 विकेट सिर्फ 69 के स्कोर पर गंवा दिए थे. उसके बाद आठवें नंबर पर आकर मेहदी हसन ने 83 बॉल में 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. मेहदी की पारी का कमाल ही रहा कि बांग्लादेश ने अपनी पारी के आखिरी पांच ओवर्स में 68 रन बना दिए. 

https://twitter.com/ICC/status/1600432049801887744?s=20&t=lQAuDZjCrtfuGpP-dShbiA

IND vs BAN 2nd ODI के लिए संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया

  • रोहित शर्मा (कप्तान),
  • शिखर धवन,
  • विराट कोहली
  • लोकेश राहुल (विकेटकीपर)
  • श्रेयस अय्यर
  • वाशिंगटन सुंदर
  • दीपक चाहर
  • शाहबाज अहमद
  • मोहम्मद सिराज
  • कुलदीप सेन
IND vs BAN 2nd ODI: भारत को मिला 272 रन का लक्ष्य, मेंहदी हसन ने जड़ा तूफानी शतक

बांग्लादेश

  • लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर)
  • नजमुल हुसैन शांति
  • यासिर अली
  • आसिफ हुसैन
  • महामुद्दुलाह रियाद
  • मेहदी हसन मिराज
  • शाकिब अल हसन
  • मुस्तिफिजुर रहमान
  • नामस अहमद
  • इबादत हुसैन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story