IND Vs BAN,  Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हराया, मुश्तफिजुर ने पलटा पासा

 
IND Vs BAN, Asia Cup 2023

IND Vs BAN, Asia Cup 2023: टीम इंडिया को एशिया कप-2023 के अंतिम सुपर-4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराया. बांग्लादेशी ने इस टूर्नामेंट में भारत पर 2012 के बाद जीत हासिल दर्ज की है. इस बार भारत की टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में पहली हार है, हालांकि भारतीय टीम पहले ही फाइनल में एंट्री कर चुकी है. अब ऐसे में 17 सितंबर को टीम का सामना श्रीलंका से होगा.

शुक्रवार भारत-बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मैच खेला गया था. भारत ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 265 रन बनाए. भारतीय टीम 50 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई. 

गिल ने जमाया चौथा शतक

ओपनर शुभमन गिल ने वनडे करियर की 5वीं सेंचुरी लगाई हैं. उन्होंने एशिया कप में अपना पहला शतक पूरा किया.  गिल की इस टूर्नामेंट में यह चौथी सेंचुरी है.

WhatsApp Group Join Now

गिल-राहुल की साझेदारी

17 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने भारत को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 87 गेंदों पर 57 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप को शेख मेहदी हसन ने राहुल को आउट करते हुए तोड़ा.

पावरप्ले में भारत 

266 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. तीसरे ओवर में तिलक वर्मा भी बोल्ड हो गए. इन दोनों को डेब्यूटांट तंजीम हसन ने आउट किया. 17 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने पावरप्ले में टीम इंडिया का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और स्कोर 42 रन तक पहुंचा दिया.

भारतीय टीम में 5 बदलाव

कप्तान रोहित शर्मा ने पिछली प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव किए हैं. विराट, हार्दिक, बुमराह, सिराज और कुलदीप को आराम का मौका दिया गया है, जबकि तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और शार्दूल को टीम में जगह दी गई है. मैच से ठीक पहले BCCI ने बयान जारी किया कि श्रेय्यर अय्यर पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और वे तेजी से रिकवर कर रहे हैं, हालांकि इस मैच के लिए फिट नहीं हुए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा.

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब, लिट्‌टन दास, तंजीद हसन तमीम, अनामुल हक, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन शेख और मुश्तफिजुर रहमान.

भारत के पास चौथी जीत का मौका

फाइनल में जगह बना चुकी टीम इंडिया के पास टूर्नामेंट में लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने का मौका है. अब तक टीम को एक भी हार नहीं मिली है. टूर्नामेंट में इस बार भारत का 5वां मैच है. पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ बेनतीजा रहा था. इसके बाद भारतीय टीम ने नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया. फिलहाल बांग्लादेश टीम एशिया कप से बाहर हो चुकी है. अगर भारत के खिलाफ बांग्लादेश ये मैच जीत भी जाता है तो उसके 2 ही पॉइंट्स होंगे, जो की फाइनल में पहुंच चुकीं श्रीलंका और भारत दोनों से कम ही हैं.

हेड टु हेड

भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 39 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. भारत ने 31 और बांग्लादेश ने 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमें पिछले साल आखिरी बार दिसंबर 2022 में आमने-सामने हुई थीं, तीन मैच सीरीज में भारत को 2-1 से हार मिली थी.

रोहित शर्मा भारत के टॉप स्कोरर

भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और कई प्लेयर्स को आराम दिया गया है. जिसमें विराट, हार्दिक, बुमराह, सिराज और कुलदीप को प्लेइंग-इलेवन से बाहर रखा गया है. इनकी जगह तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और शार्दूल को मौका दिया गया है. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा टॉप स्कोरर रहे हैं, वहीं कुलदीप यादव टॉप विकेटटेकर हैं.

बारिश की 88 फीसदी संभावना

कोलंबो में आज बारिश की 88 फीसदी आशंका है, तापमान 25 से 32 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023 : भारतीय टीम पर रहेगा गोल्ड मेडल जीतने का दबाव, चीन का रहा हैं दबदबा

Tags

Share this story