IND vs BAN: भाई उलटफेर हो तो ऐसा! बांग्लादेश दौरे पर बदल जाएंगी टीम की पूरी तस्वीर, आधा दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी होंगे बाहर

IND vs BAN: भारतीय टीम (Indian team) में जल्द ही फैंस को बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. ये बदलाव बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में देखने को मिलने वाले हैं. T20 वर्ल्ड कप 2022 के तुरंत बाद हार्दिक की कप्तानी में t20 सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया न्यूजीलैंड पहुंची थी. जिसके बाद अब शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज खेल रही है. इसके तुरंत बाद अब भारत को बांग्लादेश से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी ने दो दो हाथ करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में दो दौरों में ही फैंस तीन तीन अलग अलग कप्तानों को देखते हुए नजर आएंगे.
भारतीय टीम में कप्तान बदलने के साथ ही पूरी टीम की भी तस्वीर बदल जाए ऐसा पहले कम ही हुआ है लेकिन इस बार रोहित के वापस आते ही टीम की तस्वीर पूरी तरह से बदलती हुई नजर आएगी. टीम में एक नहीं दो नहीं बल्कि 8 बदलाव होंगे.
ये 8 खिलाड़ी होंगे बाहर
जिसके तहत अभी न्यूजीलैंड दौरे पर जो खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं. वो बांग्लादेश दौरे पर नजर नहीं आएंगे. जिसमें शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक का नाम शामिल है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव के अलावा उमरान मालिक सहित संजू सैमसन ने भी शानदार खेल दिखाया है.
सीनियर खिलाड़ियों की होगी वापसी
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व विराट कोहली, उपकप्तान केएल राहुल बाहर थे. अब ये सभी खिलाड़ी आराम करने के बाद टीम में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी करने वाले हैं. इस सीरीज में आईपीएल के बाद घरेलू क्रिकेट में बल्ले से धमाल बचाने वाले राहुल त्रिपाठी और रजत आतिदार को भी मौका मिलेगा.

पाटीदार और त्रिपाठी पर होगी नजर
बांग्लादेश दौरे के लिए 2 युवा क्रिकेटरों रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है. इन दोनों बल्लेबाजों से अब रन बनाने की उम्मीद होगी. इनके अलावा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन दौरे से इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. बतौर स्पिनर शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो