IND vs BAN: पूर्व दिग्गज ने टीम प्रबंधन और रोहित से पूछा अहम सवाल, बता दो कौन है हमारा डेथ ओवर्स का गेंदबाज

 
IND vs BAN: पूर्व दिग्गज ने टीम प्रबंधन और रोहित से पूछा अहम सवाल, बता दो कौन है हमारा डेथ ओवर्स का गेंदबाज

IND vs BAN: भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के हाथों पहले वनडे मैच में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद से ही चारों भारतीय टीम की आलोचलना हो रही हैं. ऐसे में इस कड़ी भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को आढ़े हाथों लिया और रोहित शर्मा से भी तीखा सवाल पूछा है.

मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम के अंतिम ओवर पर सवाल उठाया है और रोहित से पूछा है कि क्या आपको पता है आपके डेथ ओवर्स के गेंदबाजी कौन हैं. कैप के ये सवाल ठी हैं लेकिन इनका जबाव कौन देगा. इन जबावों के लिए खुद ही कप्तान रोहित को आगे आना होगा.

कैप ने उठाए बड़े सवाल

मोहम्मद कैफ ने मैच के बाद कहा कि, यह भारत का मैच था. टीम इंडिया ने 9 विकेट लिए थे. इंडिया ने मैच के दौरान जितनी शानदार गेंदबाजी की उतनी ही खराब गेंदबाजी बाद के ओवर में रहा. इस मैच में टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद भारत को मैच में वापस लाने वाले गेंदबाज ही थे.

WhatsApp Group Join Now

गेंदबाजी ने 40वें ओवर तक उसे कवर किया, लेकिन अंतिम 10 ओवरों में हमारा डेथ बॉलर कौन है. ये ही पता नहीं चला. दीपक चाहर या कुलदीप सेन दोनों में ही कप्तान कंप्यूज दिखे. ऐसे में कैप ने भारतीय टीम को फील्डिंग के लिए भी लताड़ा.

IND vs BAN: पूर्व दिग्गज ने टीम प्रबंधन और रोहित से पूछा अहम सवाल, बता दो कौन है हमारा डेथ ओवर्स का गेंदबाज

कैप ने आगे कहा कि, हमने कैच छोड़े. केएल राहुल अक्सर ऐसा नहीं करते. वह एक अच्छे फील्डर हैं, उन्होंने टी20 विश्व कप में डीप से सीधे हिट के साथ लिटन दास को रन आउट किया. सुंदर ने कोशिश करने और कैच लेने के लिए डाइव नहीं लगाई. मैं इस प्रदर्शन से निराश हूं.

मैच का पूरा हाल

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच में भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.2 ओवर में 186 रनों पर ढेर हो गई है. भारत से मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 45.6 में 187 रन बनाकर मैच जीत लिया. इसी के साथ भारत को बांग्लादेश ने 1 विकेट से मात दे दी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story