IND vs BAN: भारतीय टीम ने दिया बांग्लादेश को 185 रन का लक्ष्य, विराट और राहुल ने जड़ा पचासा

 
IND vs BAN: भारतीय टीम ने दिया बांग्लादेश को 185 रन का लक्ष्य, विराट और राहुल ने जड़ा पचासा

IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप का 35वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जिसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली(64*) और केएल राहुल (50) की पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।

https://twitter.com/ICC/status/1587742934602063874?s=20&t=zOEqeror9uEh8ejrHLVaRw

ऐसी रही भारत की पारी

कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत के लिए पारी की शुरूआत की. जहां रोहित शुरूआत में 2 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया. इस मैच में केएल राहुल ने 31 गेंदों में 50 रन बनाए. इस दौरान राहुल ने 3 चौके 4 छक्के भी ठोके. इस पारी के राहुल का स्ट्राइक रेट 156 का रहा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1587738611507675136?s=20&t=zOEqeror9uEh8ejrHLVaRw

इस मैच में विराट ने क्रीज पर आते ही तस्कीन के ओवर में शुरुआती दो गेंदों के दो चौके ठोक टीम का स्कोर 30 रन तक पहुंचाया. विराट कोहली ने 8 चौकों और 1 छक्के के साथ 44 गेंदों में 64 रन बनाए. ये कोहली का टी20 वर्ल्ड कप के 4 मैचों में तीसरा अर्धशतक है. इससे पहले कोहली पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगा चुके हैं.

सूर्यकुमार यादव ने हासिल की पहली रैंकिंग

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप के बीच कमाल कर दिया है. आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में अब सूर्या नंबर-1 बल्लेबाज बन गए है.उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है. भारत जब बांग्लादेश के खिलाफ अपना मैच खेल रहा था, उस वक्त आईसीसी ने ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की है.

भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग 11

भारत

  • लोकेश राहुल
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
  • अक्षर पटेल
  • आर अश्विन
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश

  • नाजमउत हुसैन
  • शरीफुल इस्लाम
  • लिटन दास
  • शाकिब अल हसन (कप्तान)
  • आसिफ हुसैन
  • मुसद्दक हुसैन
  • नुरुल हसन (विकेट कीपर)
  • यासिर अली
  • तस्कीन अहमद
  • हसन महमूद
  • मुस्तफिकुर रहमान

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story