IND vs BAN: बांग्‍लादेश के खिलाफ 31 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह

 
WORLD CUP 2023

IND vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के सभी बल्‍लेबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं गेंदबाज भी जिताने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस बार वर्ल्ड कप में अभी तक जसप्रीत बुमराह सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 

आज बांग्‍लादेश के खिलाफ मुकाबले में अगर बुमराह इसी तरह का प्रदर्शन दोहराते हैं तो वह विश्व विजेता व दिग्गज कपिल देव का 31 वर्ष पुराना रेकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

बुमराह रेकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. ऐसे में वह आज के मैच में महान क्रिकेटर कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे.

टीम इंडिया में चोट के कई महीने बाद वापसी कर रहे बुमराह इस बार वर्ल्‍ड कप में जबरदस्‍त फॉर्म में हैं. उनकी गेंदों का बल्‍लेबाजों के पास कोई तोड़ नजर नहीं आ रहा है. उन्‍होंने पहले 3 मैचों में ही 8 विकेट ले लिए हैं. जिसके चलते बुमराह वर्ल्‍ड कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Image

कपिल देव ने बनाया था रेकॉर्ड

वर्ल्ड कप में अभी तक जसप्रीत ने भारत के लिए 12 मैच खेले हैं, जिनमें 26 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ गुरूवार को वह वर्ल्‍ड कप का अपना 13वां मैच खेलेंगे. अगर आज मैच में बुमराह 3 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह कपिल देव का रेकॉर्ड तोड़ देंगे. 

वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वालों में कपिल देव भी शामिल हैं, जिन्‍होंने 1979-1992 के दौरान 28 विकेट लिए थे.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, महमूदुल्लाह रियाद, नसुम अहमद, हसन महमूद, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

Tags

Share this story