IND vs BAN: बल्ले से गोली की रफ्तार से निकली गेंद तो विराट ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से किया कमाल, देखें हैरतअंगेज वीडियो

 
IND vs BAN: बल्ले से गोली की रफ्तार से निकली गेंद तो विराट ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से किया कमाल, देखें हैरतअंगेज वीडियो

IND vs BAN: इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली  (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)  के बीच मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच का है. जहां विराट कोहली ने एक शानदार कैच पकड़ कर बांग्लादेश खेमें में खलबली मचा दी है. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

कोहली ने किया कमाल

इस मैच में भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.2 ओवर में 186 रनों पर ढेर हो गई है. भारत से मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने खबर लिखे जाने तक 32 ओवर में 121 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. जिसमें से एक विकेट ऐसा था कि वो गेंदबाजी का कम फील्डर विराट कोहली का ज्यादा था.

WhatsApp Group Join Now

एक हाथ से दबोचा कैच

दरअसल इस मैच में शाकिब अल हसन शानदार लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने एक ओवर पहले शहबाज अहमद को लगातार 2 चौके लगाकर खलबली मचा दी थी. जिसके बाद अगले ही ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने एक ऐसी गेंद डाली जिस पर शाकिब का काम तमाम हो गया.

सुंदर ने बांग्लादेश की पारी का 24वां ओवर डाला. जिसकी तीसरी गेंद पर शाकिब ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए कवर्स के उपर से चौका कूटने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में झूल गई और इसी दौरान किंग कोहली ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से गेंद को दबोच लिया और शाकिब को 38 गेंदों में 29 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. शाकिब ने अपनी इस पारी में 3 चौके भी जड़े.

https://twitter.com/_ratna_deep/status/1599367880956858368?s=20&t=BW9w3xQXmiZco72FvrePOw

दीपक ने दिखाया कमाल

इससे पहले बांग्लादेश के लिए पारी की शुरूआत नजमुल हुसैन शंटो और लिटन दास ने की थी. बांग्लादेश की शुरूआत बहुत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शंटो को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद नंबर तीन पर क्रीज पर आए अनामुल हक ने कप्तान दास के साथ मिलकर पारी को संभाला.

सिराज ने सुंदर ने दिया झटका

भारतीय तेज गेंदबाजी मोहम्मद सिराज ने और दीपक चाहर ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 9.1 ओवर में सिर्फ 26 रन बांग्लादेश को बनाने दिए. 26 रन के स्कोर पर सिराज ने एक्शन में आते हुए 14 रन के स्कोर पर अनामुल हक को वाशिंगटन सुंदर के हाथों शॉर्ट मिडविकेट पर कैच आउट कराया. कप्तान लिटन दास भी 63 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौकों के साथ 41 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने.

https://twitter.com/PankajBishnoi33/status/1599378526545022978?s=20&t=7EVe9fAnt_5VprAZuMr5cg

इंडिया और बांग्लादेश की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान)
शिखर धवन
विराट कोहली
लोकेश राहुल (विकेट कीपर)
श्रेयस अय्यर
शाहबाज अहमद
वाशिंगटन सुंदर
दीपक चाहर
कुलदीप सेन
शार्दल ठाकुर
मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश

लिटन दास (c)
अनामुल हक
नजमुल हुसैन शंटो
शाकिब अल हसन
मुशफिकुर रहीम (w)
महमूदुल्लाह
अफीफ हुसैन
मेहदी हसन मिराज
हसन महमूद
मुस्तफिजुर रहमान
एबादोत हुसैन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story