IND vs ENG, 1st Test: तीसरे दिन Team India 278 पर हुई ऑलआउट, England 25/0
नॉटिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम 278 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बारिश के खलल डालने से पहले इंग्लिश टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 25 रन जोड़ लिए हैं और वह भारत से अभी 70 रन पीछे है.
ऐसी रही भारतीय बल्लेबाज़ी
भारतीय टीम के लिए केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (56) की शानदार फिफ्टी की भूमिका अहम रहीं, जिसकी बदौलत उसने इंग्लैंड पर 95 रन की अहम लीड हासिल की.
इंग्लैंड का खेल हैं जारी
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने तीसरे दिन संभलकर खेला और दिन का खेल बारिश की वजह से खत्म किए जाने तक बिना कोई विकेट गंवाए 25 रन बनाए.
रोरी बर्न्स 38 गेंद पर 11 जबकि डॉम सिब्ले 33 गेंद खेलने के बाद 9 रन बनाकर खेल रहे थे.
टूटी भारतीय साझेदारी
भारत को रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की अच्छी साझेदारी हुई.
इस साझेदारी को रॉबिन्सन ने रोहित शर्मा को 36 रन पर आउट करके तोड़ दिया, पुजारा को एंडरसन 4 रन पर आउट किया तो वहीं कप्तान कोहली एंडरसन की गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए.
रिषभ पंत 25 के स्कोर पर ओली रॉबिन्सन और केएल राहुल को 84 रन पर जेम्स एंडरसन ने आउट किया.
तो वहीं शार्दुल ठाकुर को एंडरसन ने बिना खाता खोले ही आउट कर दिया था.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup, MSK Prasad ने मुकाबले के लिए चुनी टीम इंडिया, 3 विकेटकीपर हो सकते हैं टीम का हिस्सा