IND vs ENG, 1st Test: बारिश की भेंट चढ़ा पाँचवां दिन, ड्रा रहा पहला टेस्ट

 
IND vs ENG, 1st Test: बारिश की भेंट चढ़ा पाँचवां दिन, ड्रा रहा पहला टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया है. लगातार बारिश के चलते पांचवें दिन का खेल नहीं हो पाया, आखिरी दिन एक भी गेंद नही फेंकी.

बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का यह पहला मुकाबला था जो ड्रॉ रहा, अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से शुरू होगा.

भारत के पास था जीतने का मौका

आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 98 ओवर में 157 रन बनाने थे, उसके 9 विकेट गिरना शेष थे, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा 12-12 रन बनाकर नाबाद थे.

भारत की इस मैच में जीत संभावित थी, लेकिन बारिश के कारण 5वें दिन खेल शुरू ही नहीं हो पाया.

https://twitter.com/BCCI/status/1424384034038112256?s=20

लय में थी भारतीय टीम

आसमान में बादल छाए होने से सीम और स्विंग के अनुकूल हालात के बावजूद इंग्लैंड के लिए भारत को लक्ष्य हासिल करने से रोकना आसान नहीं होता.

WhatsApp Group Join Now

केएल राहुल ने भारत की पहली पारी में 84 रन बनाकर दिखा दिया था कि इस पिच पर रन बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन पिच ऐसी नहीं थी कि इस पर बल्लेबाजी नहीं की जा सके.

मौसम ने डाला जीत में खलल

इंग्लैंड ने भारत को 209 रन का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे.

मैच में काफी ओवर बारिश की भेंट चढ़े,इससे विराट कोहली और उनकी टीम से जीत दर्ज करके 12 अंक अपने नाम करने का मौका छिन गया.

ये भी पढ़ें: IND Vs ENG 1st Test, तीसरे दिन एंडरसन और सिराज के बीच हुई करारी बहस, वीडियो वायरल

Tags

Share this story