IND vs ENG 2nd ODI : चहल की घातक गेंदों से बल्लेबाजों को नजर आए दिन में तारे, टूटा 23 साल पूरा ये रिकॉर्ड, जरूर देखें वीडियो

 
IND vs ENG 2nd ODI : चहल की घातक गेंदों से बल्लेबाजों को नजर आए दिन में तारे, टूटा 23 साल पूरा ये रिकॉर्ड, जरूर देखें वीडियो

IND vs ENG 2nd ODI : भारतीय टीम भले ही दूसरा एकदिवसीय मुकाबला 100 रनों से हार गई हो लेकिन टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक समय पर अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी थी. चहल की गेंदबाजी को देखते हुए ऐसा लगा कि टीम इंडिया ये मैच आराम से जीत जायेगी लेकिन टीम के बल्लेबाज कुछ खास खमाल नहीं दिखा पाए.

चहल की इस धारधार गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस तेजी से वायरल होते वीडियो में चहल एक के बाद एक के बाद एक विकेट चटकाते हुए नजर आ रहे हैं. इस मैच में चहल ने 10 ओवर में 47 रने देकर 4 विकेट झटके. इस दौरान उनका इकनॉमी 4.70 का रहा. चहल ने पहले रूट 11, जॉनी बेयरस्टो 38, बेन स्टोक्स 21और मोईन अली 47 को अपना शिकार बनाया.

WhatsApp Group Join Now

IND vs ENG 2nd ODI

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1547622590780682240?s=20&t=tyXdMfjouLIqDGiiEgmYMQ

इसके साथ ही युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. लॉर्ड्स में 23 साल बाद किसी लेग स्पिनर ने एक वनडे में चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. पिछली बार शेन वॉर्न ने 1999 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऐसा किया था.

IND vs ENG 2nd ODI : चहल की घातक गेंदों से बल्लेबाजों को नजर आए दिन में तारे, टूटा 23 साल पूरा ये रिकॉर्ड, जरूर देखें वीडियो

मैच का हाल

इस दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से करारी मात दे दी है. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में ऑलआउट होते हुए 246 रन बनाए. जवाब में भारत की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 38.5 ओवर में 146 रनों पर ढेर हो गई. इसी के साथ इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

ये भी पढ़ें : T20 Blast Video: बल्लेबाज ने कूटा झन्नाटेदार छ्क्का तो दर्शक ने दिखाया कमाल, वायरल वीडियो भी मचा रही है जोरदार धमाल

Tags

Share this story