IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे वनडे की पूरी डिटेल्स के साथ जाने मौसम और पिच का मिजाज

 
IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे वनडे की पूरी डिटेल्स के साथ जाने मौसम और पिच का मिजाज

IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णयक मैच रविवार, 17 जुलाई को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड (Old Trafford Cricket ground) में खेला जाने वाला है. इस मैच में जहां टीम इंडिया जहां सीरीज अपने नाम करने उतरेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम भी सीरीज को जीतने के इरादे से भारत का सामना करेगी. इस मैच में भारत के युवा और नए खिलाड़ियो से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

तीसरा वनडे – इंग्लैंड बनाम भारत
दिन – रविवार, 17 जुलाई
स्थान – मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड
समय – दोपहर 3:30

मौसम का हाल

मैनचेस्टर में तीसरे वनडे के लिए बादल छाए रहने की उम्मीद है लेकिन मैच में बारिश के आसार नहीं हैं. ऐसे में क्रिकेट फैंस को पूरा मैच देखने को मिलने वाला है.

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट

यहां की पिच बल्लेबाजों की मददगार सबित होती है. इसके अलावा यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. स्पिनर का यहां ज्यादा बोलबाला नहीं होता है. इस पिच पर भारत ने अब तक 11 मैच खेले हैं जिसमें उसे 5 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 मैचों में हार का सामना कर चुका है.

भारत ने पहले मैच में इंग्लैंड की टीम को उन्हीं के घर में 10 विकेट से करारी मात दी है. तो इंग्लैंड ने दूसरे मैच में भारत को 100 रनों से हारकर हिसाब बराबर कर दिया. ऐसे में अब दोनों टीमों के पास सीरीज अपने नाम करने का मौका है. जहां टीम इंडिया पहले मैच में अपनी गेंदबाजी को अच्छी तरह से टेस्टे कर चुकी है तो वहीं टीम की बल्लेबाजों की परीक्षा होना अभी बाकी है क्योंकि दूसरे मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की ढह गई थी.

भारत के लिए पिछले मैच के हीरो जहां गेंद से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी रहे तो वहीं बल्ले से रोहित शर्मा और शिखर धवन साबित हुए थे. इस तीसरे मैच में इन सभी खिलाड़ियों से टीम को शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाने की उम्मीद होगी.

इनके अलावा टीम को सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल से भी दमदार खेल की उम्मीद होगी क्योंकि इंग्लैंड भले ही पिछला मैच जीत गई हो लेकिन उसे भारत को कम आंकना भारी पड़ सकता है.

IND vs ENG 3rd ODI

IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे वनडे की पूरी डिटेल्स के साथ जाने मौसम और पिच का मिजाज

दोनों टीमों का हेड टू हेड

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 44 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत को 17 में जीत जबकि 23 में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने साल 2018 के बाद इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ 5 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान भारत को 4 ही मैच में हार झेलनी पड़ी है.

इंडिया और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली.

ये भी पढ़ें : T20 Blast Video: बल्लेबाज ने कूटा झन्नाटेदार छ्क्का तो दर्शक ने दिखाया कमाल, वायरल वीडियो भी मचा रही है जोरदार धमाल

Tags

Share this story