IND vs ENG: एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया, तीसरी बार फाइनल में मारी एंट्री

 
IND vs ENG: एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया, तीसरी बार फाइनल में मारी एंट्री

IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल (T20 World Cup 2022 Semi Final) खेला गया.इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट (50) और पांड्या (63) की पारियों के दम पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया.जिसे इंग्लिश टीम ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया.

https://twitter.com/ICC/status/1590661524061822981?s=20&t=PGJLz3M2u88-ENH9K7JWWg

भारत का सफर हुआ खत्म

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का सफर खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को बुरी तरह मात दी है. एलेक्स हेल्स और जोस बटलर के आगे टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट ने घुटने टेक दिए और भारत को एक बुरी हार झेलनी पड़ी है. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 का स्कोर बनाया था, जवाब में इंग्लैंड ने बेहद ही आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है. 

WhatsApp Group Join Now

बटलर और हेल्स के बीच हुई शतकीय साझेदारी

भारत द्वारा दिए गए 169 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.  इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर 86 रन बनाकर इंग्लैंड को धमाकेदार जीत दिली दी.

https://twitter.com/ICC/status/1590663275435347969?s=20&t=PGJLz3M2u88-ENH9K7JWWg

दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह से मैच में नाकाम कर दिया. बटलर ने अपनी 80 रन की नाबाद पारी में 9 चौके औऱ 3 छक्के लगाए तो वहीं हेल्स ने 47 गेंद पर 86 रन की पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए. भारत का कोई भी गेंदबाज एक विकेट भी मैच में नहीं निकाल पाया. 

भारतीय बॉलर्स ने करवाया बेड़ा गरक

सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के बॉलर्स ने बेड़ा गरक करवा दिया. भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 2 ओवर में 25 रन लुटवा दिए तो मोहम्मद शमी भी इस मैच में भारी साबित हुए. यही कारण रहा कि टीम इंडिया एक भी विकेट नहीं ले सकी और बटलर-हेल्स के आगे बुरी तरह सरेंडर कर दिया.

  • भुवनेश्वर कुमार- 2 ओवर, 25 रन
  • अर्शदीप सिंह- 2 ओवर, 15 रन
  • अक्षर पटेल- 4 ओवर, 30 रन
  • मोहम्मद शमी- 3 ओवर, 39 रन
  • रविचंद्रन अश्विन- 2 ओवर, 27 रन
  • हार्दिक पंड्या- 3 ओवर, 34 रन

ऐसा रहा मैच का हाल

इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। उसने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बना लिए। इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। भारत के छह में से चार गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन दिए।

भारत की पारी- 168/4

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। इंग्लिश टीम को 169 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला है। टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए। हार्दिक आखिरी गेंद पर हिटविकेट आउट हुए। उनके अलावा विराट कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 68 रन बनाए।

https://twitter.com/ICC/status/1590639937711353856?s=20&t=PGJLz3M2u88-ENH9K7JWWg

हार्दिक और कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारत के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद 27 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 14 रन बनाए। ऋषभ पंत छह और केएल राहुल पांच रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन एक भी गेंद खेले बगैर शून्य पर नाबाद रहे।  इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने चार ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिए। क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने एक-एक सफलता अपने नाम की।

भारत -इंग्लैंड हेड टू हेड

भारत और इंग्लैंड टी20 इंटरनेशनल में 23 बार एक दूसरे से भिड़े हैं. जहां 12 बार भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की है और 11 बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है. इन दोनों टीमें के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो 4 बार भारत जीता है.

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1590602846495723522?s=20&t=PGJLz3M2u88-ENH9K7JWWg

भारतीय टीम 12 में से 4 बार पहले गेंदबाजी करते हुए जीती है और 8 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती है. वहीं इंग्लैंड की बात करें तो इंग्लैंड टीम 3 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती है और 8 बार पहले गेंदबाजी करते हुए जीती है.

भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

भारत

  • लोकेश राहुल
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • रिषभ पंत (विकेट कीपर)
  • अक्षर पटेल
  • आर अश्विन
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड

  • जोस बटलर
  • फिल साल्ट
  • एलेक्स हेल्स
  • बेन स्टोक्स
  • हैरी ब्रूक
  • लियाम लिविंगस्टोन
  • मोइन अली
  • सेम कारन
  • वोक्स
  • आदिल राशिद
  • क्रिस जॉर्डन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story