IND vs ENG: चोटिल हुआ इंग्लैंड का स्टार गेंदबाज, तीसरे टेस्ट मैच में खेलने पर संशय

 
IND vs ENG: चोटिल हुआ इंग्लैंड का स्टार गेंदबाज, तीसरे टेस्ट मैच में खेलने पर संशय

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच (India vs England) इन दिनों टेस्ट सीरीज चल रही है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से हेडिंग्ले में खेला जाएगा. लेकिन, इस मुकाबले से पहले मेजबान टीम को झटका लगा है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) चोटिल हो चुके हैं. वह भारत के खिलाफ अगले टेस्ट मैच से पहले फिट हो पाएँगे या नहीं इसपर प्रश्नचिन्ह है. ऐसे में उनका हेडिंग्ले में उतरना संदिग्ध लग रहा है.

इंग्लिश टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड की माने तो वर्तमान में वुड का इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि वुड को लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त कंधे में चोट लगी थी. अभी उनकी दवाई भी चल रही है. हेड कोच क्रिस के मुताबिक अगले दो दिनों में इसको लेकर चीजें और स्पष्ट होगी.

WhatsApp Group Join Now

'समय आने पर लेंगे निर्णय'

कोच ने कहा, "समय करीब आते ही हम वुड और अपने डॉक्टरों के साथ इस पर निर्णय लेंगे. अगर (वुड) अनफिट हैं तो मैं उन्हें जबरदस्ती खेलने के लिए नहीं कहूंगा. वह तब तक आराम करें जबतक कि वह खुद आकर ये न कहे कि अब वह फिट महसूस कर रहे हैं. मैं इसके बाद ही कुछ कहूंगा."

सीरीज में पिछड़ रही है इंग्लैंड

बता दें कि सीरीज में मेजबान 0-1 से पिछड़ रही है. हालांकि यह स्कोर लाइन 2-0 भी हो सकता था, लेकिन पहले टेस्ट मैच में बारिश की मेहरबानी ने मेजबान टीम को हार से बचा लिया था. वही लॉर्ड्स टेस्ट में जीता हुआ मैच गंवा चुकी इंग्लिश टीम हेडिंग्ले में वापसी करना चाहेगी.

लंबी होती जा रही है चोटिल खिलाड़ियों की सूची

मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड के कई स्टार खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. इसमें जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स के अलावा पहला टेस्ट खेलकर बाहर हो चुके स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम भी शामिल हैं. जबकि स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने लम्बे समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से वन-डे सीरीज जीत के बाद अनिश्चितकाल के लिए खेल से दूरी बना ली है.

ये भी पढ़ें: IND Vs ENG - वसीम जाफर ने एकबार फिर ट्वीटर पर बनाया माहौल, इंग्लैंड की हार पर ली चुटकी

Tags

Share this story