IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 रन का लक्ष्य, विराट- हार्दिक ने जड़े अर्धशतक

 
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 रन का लक्ष्य, विराट- हार्दिक ने जड़े अर्धशतक

IND vs ENG: भारतीय टीम आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल (T20 World Cup 2022 Semi Final) में इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ कर रही है.इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट (50) और पांड्या (63) की पारियों के दम पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया.

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1590608915066400768?s=20&t=PGJLz3M2u88-ENH9K7JWWg

भारत की शुरूआत रही खराब

भारत के लिए पारी की शुरूआत रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की है. जबकि इंग्लैंड के लिए पहला ओवर बेन स्टोक्स ने डाला. केएल राहुल ने पारी की पहली गेंद पर चौका जड़कर भारत की पारी की शुरूआत की है. इसके बाद भारत को दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. केएल राहुल 5 रन बनाकर बोक्स की गेंद पर बटलर के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट हुए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/T20WorldCup/status/1590622333630193664?s=20&t=PGJLz3M2u88-ENH9K7JWWg

विराट ने बनाया ये खास रिकार्ड

इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने धमाकेदार शुरूआत की विराट कोहली ने आते ही आक्रमाक रूख अपनाया.इस मैच में कोहली ने 43 रन बनाते ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने 43 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4 हजार रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने ये रिकॉर्ड अपने नाम 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूरा किया.कोहली ने इस मैच में 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली.

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1590632464229498881?s=20&t=PGJLz3M2u88-ENH9K7JWWg

हार्दीक ने जड़ा पचासा

इस मैच में भारत के लिए हार्दीक ने धमाकेदार शुरूआत की पांड्या ने आते ही आक्रमाक रूख अपनाया.बता दें कि एक समय भारतीय टीम 75 रन पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी लेकिन उसके बाद हार्दीक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेंदो पर 63 रन ठोक डाले.उनकी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

https://twitter.com/ICC/status/1590639937711353856?s=20&t=PGJLz3M2u88-ENH9K7JWWg

रोहित और सूर्या नहीं कर पाए कमाल

केएल राहुल के आउट होने के बाद रोहित और सूर्या भी कोई कमाल नही दिखा पाए और सस्ते में आउट हो गए. बता दें कि भारत को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में 8.5 ओवर में लगा. रोहित 28 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. रोहित क्रिस जॉर्डन की गेंद पर मिडिविकेट पर आउट हुए. इसके बाद भारत का तीसरा विकेट सूर्याकुमार यादव के रूप में गिरा. सूर्या 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर 10 गेंदों में 1 चौकै और 1 छक्के के साथ 14 रन बनाकर आउट हुए.

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1590627236385652737?s=20&t=PGJLz3M2u88-ENH9K7JWWg

भारत -इंग्लैंड हेड टू हेड

भारत और इंग्लैंड टी20 इंटरनेशनल में 22 बार एक दूसरे से भिड़े हैं. जहां 12 बार भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की है और 10 बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है. इन दोनों टीमें के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो 4 बार भारत जीता है.

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1590602846495723522?s=20&t=PGJLz3M2u88-ENH9K7JWWg

भारतीय टीम 12 में से 4 बार पहले गेंदबाजी करते हुए जीती है और 8 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती है. वहीं इंग्लैंड की बात करें तो इंग्लैंड टीम 3 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती है और 7 बार पहले गेंदबाजी करते हुए जीती है.

भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

भारत

  • लोकेश राहुल
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • रिषभ पंत (विकेट कीपर)
  • अक्षर पटेल
  • आर अश्विन
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड

  • जोस बटलर
  • फिल साल्ट
  • एलेक्स हेल्स
  • बेन स्टोक्स
  • हैरी ब्रूक
  • लियाम लिविंगस्टोन
  • मोइन अली
  • सेम कारन
  • वोक्स
  • आदिल राशिद
  • क्रिस जॉर्डन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story

Icon News Hub