IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में जेम्स एंडरसन ने हासिल किया बड़ा मुकाम, दिग्गज मुरलीधरन से निकले आगे

 
IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में जेम्स एंडरसन ने हासिल किया बड़ा मुकाम, दिग्गज मुरलीधरन से निकले आगे

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच (India vs England) दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. पहले दिन की समाप्ति के बाद भारत की पकड़ मजबूत होती दिख रही है. टॉस हारने के बावजूद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 276 रन बना लिए हैं. हालांकि, इंग्लैंड की टीम ने जहाँ संघर्ष किया, वही दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.

इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज एंडरसन ने रोहित शर्मा 83 और चेतेश्वर पुजारा 9 के विकेट चटकाए. पहले दिन खाते में दो विकेट जोड़ते ही एंडरसन ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में एक बड़ा कारनामा दर्ज कर लिया. दरअसल, वे भारत के खिलाफ किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने लॉर्ड्स पर भारत के खिलाफ 30 विकेट चटकाए हैं.

WhatsApp Group Join Now

मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ा

IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में जेम्स एंडरसन ने हासिल किया बड़ा मुकाम, दिग्गज मुरलीधरन से निकले आगे

इंग्लैंड के इस प्रीमियम गेंदबाज ने बरसों पुराना मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ा है. भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट झटकने का कारनामा श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने किया था. श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर ने कोलंबो (एसएससी) के मैदान में 29 भारतीय बल्लेबाजों को चलता किया था.

एंडरसन और मुरलीधरन के बाद तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन (26 विकेट, एडिलेड ओवल) और पाकिस्तान के इमरान खान (24 विकेट, नेशनल स्टेडियम, कराची) के नाम आते हैं.

एंडरसन ने कराई वापसी, लेकिन राहुल के शतक ने की भारत की स्थिति मजबूत

IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में जेम्स एंडरसन ने हासिल किया बड़ा मुकाम, दिग्गज मुरलीधरन से निकले आगे

बता दें कि टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का कप्तान रूट का फैसला गलत साबित हो गया. पहले विकेट के लिए ही रोहित शर्मा और केएल राहुल की भारतीय जोड़ी ने 126 रनों की साझेदारी कर डाली. हालांकि, इस साझेदारी को एंडरसन ने तोड़कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिला दी. उन्होंने पहले रोहित को 83 पर बोल्ड किया, फिर पुजारा को भी सस्ते में पवेलियन भेज अंग्रेजों को मैच में वापसी कराने की कोशिश की.

हालांकि, के.एल राहुल के शानदार 127 नाबाद रनों ने भारत की स्थिति काफी मजबूत कर दी है. राहुल के अलावा कप्तान कोहली ने भी 42 रनों की पारी खेली. फ़िलहाल राहुल के साथ उपकप्तान रहाणे 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: शिखर धवन का ‘मैं निकला गड्डी लेके’ धुन पर बाइक चलाने का अंदाज़ हुआ वायरल, देखें वीडियो

Tags

Share this story