IND vs ENG ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच कब और कहां होगा पहला वनडे, जानें हेड-टू-हेड के जबरदस्त आंकड़े

 
IND vs ENG ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच कब और कहां होगा पहला वनडे, जानें हेड-टू-हेड के जबरदस्त आंकड़े

IND vs ENG ODI: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच12 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरूआत होने वाली है. जहां टीम इंडिया को मंगलवार को 3 वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच ओवल में खेलना है. इस सीरीज में जहां रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे तो वहीं टीम में भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की भी वापसी होगी.

इस मैच में इंग्लैंड की टीम भी काफी मजबूत नजर आने वाली है क्योंकि टीम में जो रूट (Joe Root), बेन स्टोक्स (Ben Stokes), जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) जैसे धमाकेदार खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है. ये तीनों खिलाड़ी 1 जुलाई से खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद टी20 सीरीज से आराम कर रहे थे. अब इनको भी वनडे टीम में खेलने का मौका मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

दोनों टीमों का हेड टू हेड

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 42 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत को 16 में जीत जबकि 22 में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने साल 2018 के बाद इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ 3 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान भारत को तीनों ही मैच में हार झेलनी पड़ी है.

इंडिया और इंग्लैंड की टीमें

इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली.

IND vs ENG ODI

IND vs ENG ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच कब और कहां होगा पहला वनडे, जानें हेड-टू-हेड के जबरदस्त आंकड़े
image credit : https://twitter.com/BCCI

वनडे सीरीज का विवरण

पहला वनडे - मंगलवार 12 जुलाई, किआ ओवल
दूसरा वनडे - गुरुवार 14 जुलाई, लॉर्ड्स
तीसरा वनडे - रविवार 17 जुलाई, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG: गब्बर की जोरदार दहाड़ से इंग्लैंड के छुटे पसीने, वीडियो में दिखा किलर अवतार

Tags

Share this story