IND vs ENG: भारतीय टीम में Prithvi Shaw और Suryakumar Yadav की एंट्री, तीसरे टेस्ट से चयन के लिए होंगे उपलब्ध

 
IND vs ENG: भारतीय टीम में Prithvi Shaw और Suryakumar Yadav की एंट्री, तीसरे टेस्ट से चयन के लिए होंगे उपलब्ध

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल युवा ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स में ही भारतीय कैंप को ज्वाइन किया है. ये दोनों तीसरे मुकाबले से चयन के लिए उपलब्ध होंगे.

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच दो से छह सितम्बर के बीच लन्दन के ओवल में खेला जाएगा. ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे के बीच में ही इंग्लैंड आने वाले थे, लेकिन दौरे के बीच ही कई खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने के बाद इन्हें यहां आने में थोड़ा समय लग गया. 

WhatsApp Group Join Now

गिल-सुन्दर के चोटिल होने के बाद किए गए थे शामिल

बता दें कि शुभमन गिल, वाशिंगटन सुन्दर और तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह दोनों को टीम में शामिल किया गया था. श्रीलंका के खिलाफ सिमित ओवर की सीरीज में सूर्या सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे. जबकि, शॉ ने भी बीते श्रीलंका दौरे पर लय में दिखे थे.

बीसीसीआई की मीडिया टीम ने दोनों खिलाड़ियों के टीम से जुड़ने की जानकारी दी. भारतीय क्रिकेट टीम ने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, "पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव ने क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर ली है और लॉर्ड्स में टीम से जुड़ गए हैं."

हालांकि, मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर के.एल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने कमाल किया है, ऐसे में पृथ्वी शॉ को मौके का इंतजार करना पड़ सकता है. लेकिन, सूर्यकुमार यादव के होने से अब मध्य-क्रम में चेतेश्वर पुजारा की टेंशन बढ़ गई है. पुजारा के ख़राब फॉर्म को देखते हुए सूर्या तीसरे टेस्ट में अपना डेब्यू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें...

Eng Vs Pak - 16 साल बाद इंग्लैंड करेगा पाकिस्तान का दौरा, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले देगा तैयारियों को अंतिम अंजाम

T-20 World Cup 2021: टूर्नामेंट में एक टीम से कितने खिलाड़ी जा सकेंगे यूएई, जानें पूरी खब

Tags

Share this story