IND vs ENG: गब्बर की जोरदार दहाड़ से इंग्लैंड के छुटे पसीने, वीडियो में दिखा किलर अवतार

 
IND vs ENG: गब्बर की जोरदार दहाड़ से इंग्लैंड के छुटे पसीने, वीडियो में दिखा किलर अवतार

IND vs ENG: भारतीय टीम के बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. शिखर को उम्मीद थी कि TATA IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आखिर उनको टीम इंडिया में जगह दी जाएगी लेकिन पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और फिर आयरलैंड के खिलाइ 2 टी20 मैचों से उन्हें बाहर रखा गया. जिसके बाद शिखर लगभग हताश हो गए थे लेकिन जब बीसीसीआई (BCCI) ने इंग्लैड के खिलाफ होने वीली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया तो उसमें शिखर को शामिल किया गया.

जिसके बाद से ही शिखर ने इस सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. और उसका सबूत उनकी ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो है. शिखर इस वीडियो पर पहले एक्ससाइज और फिर नेट्स में बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. जहां पहले टी20 में रोहित के अलावा सभी सीनियर को आराम दिया गया है. जबकि दूसरे और तीसरे टी20 के लिए सीनियर खिलाड़ियो की वापसी होगी. जबके वनडे टीम के कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले. टी20 सीरीज की शुरूआत 7 जुलाई जबकि वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत 12 जुलाई से होगी.

WhatsApp Group Join Now

इस टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान भारतीय स्टार बैटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  को सौंपी गई है. जबकि दूसरे टी20 के बाद सभी सीनियर खिलाड़ीयों की वापसी कराई गई है. वनडे सीरीज में भी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी हुई है.

IND vs ENG

https://twitter.com/BCCI/status/1542563634647158784?s=20&t=o2Bbiw-qDNPaizcdIM86Zw

टी20 के लिए टीम इंडिया का दल

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

IND vs ENG: गब्बर की जोरदार दहाड़ से इंग्लैंड के छुटे पसीने, वीडियो में दिखा किलर अवतार
credit : twitter.com/BCCI/status

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.

वनडे के लिए टीम इंडिया के सदस्य

वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG Test 2022: रोहित शर्मा के बाहर होते ही शुभमन गिल को मिला नया जोड़ीदार, जानें इसके जादुई आंकड़े

Tags

Share this story