IND vs ENG T20: संजू ने भुवि की तेज तर्रार गेंद पर जड़ा गगनचुंबी शॉट, वीडियो देख फैंस हुए खुशी से लोट-पोट

 
IND vs ENG T20: संजू ने भुवि की तेज तर्रार गेंद पर जड़ा गगनचुंबी शॉट, वीडियो देख फैंस हुए खुशी से लोट-पोट

IND vs ENG T20: इंडिया और इंग्लैंड को 7 जुलाई को रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड (Rose Bowl Cricket Ground) पर अपना पहला पहला टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालते हुए नजर आएंगे तो वहीं इंग्लैंड ने अपना नया कप्तान जोश बटलर को चुना है.

इस मैच से पहले भारतीय टीम ने मंगलवार को अपना पहला अभ्यास सत्र को पूरा किया. जिसमें हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन समेत में टीम के अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे. जहां टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया.

कोरोना को मात देकर अब रोहित इस टी20 सीरीज में अपना जलावा बिखेरना चाहेंगे तो वहीं आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के हीरो रहे दीपक हुड्डा और संजू सैमसन भी अपने बल्ले को धार देते हुए नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में टीम को अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से काफी उम्मीदें होंगी अब ऐसे में उनका साथ देता हुए कौन नजर आएगा ये देखना दिलचस्प होगा.

WhatsApp Group Join Now

IND vs ENG T20

https://twitter.com/TheAgeasBowl/status/1544282452239294467?s=20&t=YYH7iwqIQpy1QSm4pwJtPA

टीम इंडिया इस टी20 सीरीज की शुरूआत 7 जुलाई जबकि वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. जहां टीम के सीनियर खिलाड़ी भी पहले टेस्ट मैच के बाद मिले आराम के बाद टीम से जुड़ जाएंगे. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

IND vs ENG T20: संजू ने भुवि की तेज तर्रार गेंद पर जड़ा गगनचुंबी शॉट, वीडियो देख फैंस हुए खुशी से लोट-पोट
Source-BCCI/Twitter

टी20 के लिए टीम इंडिया का दल

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.

वनडे के लिए टीम इंडिया के सदस्य

वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG Test 2022: रोहित शर्मा के बाहर होते ही शुभमन गिल को मिला नया जोड़ीदार, जानें इसके जादुई आंकड़े

Tags

Share this story