IND vs ENG Test 2022: रोहित शर्मा के बाहर होते ही शुभमन गिल को मिला नया जोड़ीदार, जानें इसके जादुई आंकड़े
IND vs ENG Test 2022: भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ (ENG vs IND) 1जुलाई से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलने वाली है. इस सीरीज के शुरू होने से ही पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया. 24 जून से खेले गए तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान पता चला कि भारतीय टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं.
जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा अब उनकी जगह पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) टीम के साथ जुड़ चुके हैं. रोहित से पहले केएल राहुल भी चोटिल होने के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए थे. तभी मयंक को तैयार रहने के लिए कहा गया था क्योंकि मयंक भारतीय टीम के 15 सदस्यी दल का हिस्सा नहीं थे.अब जब रोहित भी टीम से बाहर हो गए हैं तो ऐसे में मयंक अब शुबमन गिल के साथ पारी की शुरूआत करते हुए नजर आएंगे.
मयंक अग्रवाल ने अभी तक 21 टेस्ट में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए. मयंक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च में श्रीलंका के खिलाफ खेला था मयंक अग्रवाल को शुभमन गिल के साथ रोहित की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है.
IND vs ENG Test 2022
टीम इंडिया को इस दौरे पर 1 टेस्ट मैच, 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं. इस दौरे पर टीम का नेत्रत्व रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आएंगे. जहां 1 जुलाई टीम को टेस्ट मैच खेलना है.
BCCI: बीसीसीआई ने 1 जुलाई से इग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम ऐलान कर दिया है. इस टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है. चयनकर्ताओं ने अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर टीम से बाहर रखा है. टीम का कप्तान रोहित शर्मा को तो उपकप्तान लोकेश राहुल को बनाया गया है.
इस प्रकार है इंडियन टीम
भारतीय टेस्ट टीम; रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
इस टेस्ट टीम में एक नए चेहर के तौर पर तेज गेंदबाज प्रसिध्द कृष्णा को शामिल किया गया है. इसके साथ ही आईपीएल में चोटिल हुए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है. विराट कोहली की टी20 सीरीज से आराम मिलने के बाद टेस्ट टीम में जगह दी गई है. इस टेस्ट टीम में 17 भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
साउथ अफ़्रीका में खिलाफ खराब प्रदर्शन करने के बाद पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद पुजार ने काउंटी क्रिकेट में जाकर अच्छा प्रदर्शन किया टीम में दोबारा स्थान पाया.
ये भी पढ़ें : पंत के इस गैर जिम्मेदाराना शॉट ने जमकर कराई किरकिरी, फुटा लोगों का गुस्सा, देखें वीडियो