IND vs ENG Test: ब्रॉड की खतरनाक गेंद को पंत ने ऐसे धोया कि निकाल दी हवा, वीडियो देख फैंस में मचा तहलका

 
IND vs ENG Test: ब्रॉड की खतरनाक गेंद को पंत ने ऐसे धोया कि निकाल दी हवा, वीडियो देख फैंस में मचा तहलका

IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एडजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवा टेस्ट मैच में इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दूसरी पारी में धमाल मचाते हुए एक ऐसा शॉट जड़ दिया जिससे हंगामा मच गया. पंत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) एक ऐसा शॉट लगाया. जिसे देख फैंस पंत के दीवाने हो गए.

ये घटना तब कि है जब भारत की दूसरी पारी का 39 वां ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड डालने आए. स्टुअर्ट ब्रॉड ने पंत को गेंद डाली पंत ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए लॉग ऑन पर ऐसा शॉट जड़ डाला जिसे देख मैदान में मौजूद सभी दर्शक खूशी से झूम उठे.

IND vs ENG Test:

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1543652229441556481?s=20&t=RhQAWOY18BKr8rd4ibVhOA

भारत के लिए दूसरी पारी में  ऋषभ पंत 30 रन पर नाबाद हैं. इस 30 रनों को बनाने के लिए पंत ने 46 गेंदें ली जिसमें उन्होंने 4 चौके भी जड़े. इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड पर 257 रनों की लीड बना ली है. चौथे दिन अब पंत अपने स्कोर को कितना लंबा ले जाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.

WhatsApp Group Join Now

पंत ने पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए मैच में शानदार शतक (Century) ठोंक डाला. पंत ने अपनी पारी में जैक लीच को पीट-पीट कर भूत बना दिया. उन्होंने लीच के इस ओवर में जमकर धुनाई करते हुए चौक्के छक्के लगाकर दर्शकों को टेस्ट में भी टी20 क्रिकेट का मजा दिया.

पंत ने इंग्लैंड के 37 वें ओवर में लीच की जमकर क्लास लगाई. पंत ने आसमान चीरते छक्के जड़ते हुए तीन गेंदों पर 4,4,6 लगा कर मैदान पर हलचल मचा दी. इसके बाद भी पंत नहीं रूके और उन्होंने अपना विस्फोटक अवतार जारी रखा.

https://twitter.com/OneCricketApp/status/1542923170650685441?s=20&t=_FIpED6C0Uk2BqbJNnYLhA

पंत की पारी का अंत जो रूट ने किया. जो रूट की ऑफ स्पिन को छक्का लगाने के चक्कर में पंत स्लिप में कैच थमा बैठे और उनकी शानदार पारी का अंत हो गया,

https://twitter.com/OneCricketApp/status/1542924504984621056?s=20&t=_FIpED6C0Uk2BqbJNnYLhA

जिस समय भारत के पांच विकेट गिर चुके थे उस वक्त टीम का स्कोर 98 रन पर 5 विकेट था. भारतीय पारी के लड़खड़ाने के बाद ऋषभ पंत ने शानदार खेल दिखाते हुए 111 गेंदों में 19 चौके और 4 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा 146 रन बनाए.

IND vs ENG Test: ब्रॉड की खतरनाक गेंद को पंत ने ऐसे धोया कि निकाल दी हवा, वीडियो देख फैंस में मचा तहलका

पंत का साथ देते हुए रविंद्र जडेजा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और वो अभी भी83 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. तीसरे सेशन और दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने 3 और मैथ्यू पॉट्स ने 2 लिए हैं 

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG: रोहित शर्मा के आते ही हार्दिक पांड्या की हुई छुट्टी, जानें टी20 और वनडे टीम में किसको मिली है जगह ?

Tags

Share this story