IND vs ENG: Suryakumar Yadav के आसमान चीरते छक्के देख इंग्लैंड के गेंदबाज हुए बेहोश, विस्फोटक वीडियो का फैंस ने उठाया पूरा मजा

 
IND vs ENG: Suryakumar Yadav के आसमान चीरते छक्के देख इंग्लैंड के गेंदबाज हुए बेहोश, विस्फोटक वीडियो का फैंस ने उठाया पूरा मजा

IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ भले ही तीसरा टी20 मैच हार गई हो लेकिन टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव  (SuryaKumar Yadav) ने अपने बल्ले से नॉटिंघम में ऐसी तबाही मचाई की मैदान में छक्के चौकों की बाढ़ आ गई. यादव की इस विस्फोटक पारी का आनंद मैदान में आए सभी दर्शकों ने उठाए. उनके धमाकेदार शॉट्स को देख फैंस खूब एन्जॉय किया.

इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन पारी खेलते हुए एक बड़ा कारनामा कर डाला है. इस मैच में यादव ने शानदार शतकी पारी खेली और इसी के साथ वो टी20 में शतक बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

IND vs ENG: Suryakumar Yadav के आसमान चीरते छक्के देख इंग्लैंड के गेंदबाज हुए बेहोश, विस्फोटक वीडियो का फैंस ने उठाया पूरा मजा

सूर्यकुमार यादव की इस पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरदार तहलका मचा रहा है. इस तेजी से वायरल होते वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस वीडियो में आप सूर्यकुमार यादव को धमाकेदार छक्के मैदान के बाहर उड़ाते हुए देख सकते हैं. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 55 गेंदों पर 177 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के भी जड़े. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.73 का रहा.

IND vs ENG

https://twitter.com/hh60890287/status/1546338241229467649?s=20&t=W5B52IC4e6Q85_eKtAjdbg
https://twitter.com/Bunny_sidh/status/1546179350885568513?s=20&t=_V9GUQDfSDmXAWgWANuwhA

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) से पहले भारत के लिए रोहित शर्मा (चार शतक), केएल राहुल (दो शतक), सुरेश रैना (एक शतक) और दीपक हुड्डा (एक शतक) शतक लगा चुके हैं. अब इनके बाद सूर्यकुमार यादव ऐसा करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.

इस मैच में भारत को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए. 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 198 रन ही बना पाई. इस हार के साथ भारत ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया. 

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG: सूर्यकुमार यादव का शतक गया बेकार, भारत को मिली 17 रनों से हार

Tags

Share this story