IND vs ENG: इग्लैंड के लिए रवाना हुआ इंडिया का दूसरा बैच, जानें किस-किस ने भरी उड़ान
IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयष अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इंग्लैंड के खिलाफ (ENG vs IND) जुलाई में शुरू होने वाली सीरीज के लिए लंदन रवाना हो चुके हैं. जहां टीम इंडिया को 1 जुलाई से अपने दौरे का आगाज करना है.
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते टीम इंडिया के खिलाड़ियो का एक बैच इग्लैंड पहुंच चुका है. जिसमें ऑफ स्पिनर आर अश्विन, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा, बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और विकेटकीपर केएस भरत शामिल थे.
अब दूसरे बैच में कोच राहुल, उपकप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी रवाना हो चुके हैं. इंडिया की टीम को 24 जून से लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है. इससे पहले ये पंत और अय्यर कोच के साथ यूके में बाकी टीम के साथ जुड़ेंगे.
टीम इंडिया को इस दौरे पर 1 टेस्ट मैच, 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं. इस दौरे पर टीम का नेत्रत्व रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज से उपकप्तान केएल राहुल चोटिल होने के चलते पहले ही बाहर हो चुके हैं. जिनकी जगह पर मयंक अग्रवाल को स्टैंडबाय पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें : IND Vs ENG: इग्लैंड को धूल चटाने लंदन पहुंची टीम इंडिया, देखें खिलाड़ियों की मस्ती की ये तस्वीरें