IND vs HK: भारत और हांगकांग के बीच आज होने वाले मैच में कैसी खेलेगी पिच और मौसम दिखाएगा क्या जलवा, जानें पूरी डिटेल

IND vs HK: भारतीय टीम एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के चौथे मैच में हांगकांग को पछाड़ने मैदान पर उतरेगी. भारत-हांगकांग (IND vs HK) से ये मैच जीत कर सुपर 4 में जगह बनाना चाहेगी. ये मैच बुधवार यानी 31 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में भारतीय समय अनुसार शाम 7: 30 बजे खेला जाएगा. तो आइए इस मैच से पहले हम आफको पिच और मौसम के हाल के बारे में बताते हैं.
IND vs HK
मैच: भारत बनाम हांगकांग, ग्रुप – A
दिनांक – बुधवार 31 अगस्त
समय: भारतीय समयनुसार 7:30 बजे
स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनो के लिए मददगार साबित होती है. यहां की बाउंड्री छोटी है जिसके चलते यहां पर बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने में काफी आसानी होती है और टी-20 मुकाबले काफी हाई स्कोरिंग होते हैं. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें अच्छा स्कोर खड़ा करती हैं. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलने के अलावा स्पिनर्स के लिए काफी मदद रहती है.
इस मैदान पर टी20 मैचों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 142 तो वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर और 124 रन है. यहां औसत स्कोर 150 रन है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.यहां पर ओस एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है.
इस मैदान पर अब तक खेले गए एशिया कप के दो मैचों में स्कोर 150 के भी पार नहीं पहुंचा है. जहां पहले मैच में 106 और दूसरे मैच में 147 रन बने. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज भारत पहले खेलता है तो कितने रन बनते हैं.
मौसम का हाल
इस मैच में बारिश का बिल्कुल भी खलल नहीं डालेगी. इस महत्वपूर्ण मैच के दिन मौसम के साफ़ रहने की उम्मीद है. यहां दूसरी पारी में हवा चल सकती है. जिससे तेज गेंदबाजों की सहायता मिलेगी. यहां का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और नमी 40 फीसदी से भी कम रहेगी.
Asia Cup 2022

भारत और हांगकांग की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
हांगकांग: यासिम मुर्तजा, निजाकत खान, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैकेचनी, जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला.
ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो