IND vs HK: भारत ने हांगकांग को 40 रनों से मात देकर सुपर 40 में मारी एंट्री, मैच में दिखा विराट और सूर्यकुमार यादव का जलवा, जानें पूरी डिटेल्स
भारत-हांगकांग (IND vs HK) के बीच बुधवार को खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के चौथे मैच में भारत ने हांगकांग को 40 रनों से मात दे दी. इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबीजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नकुसान पर 192 रन बनाए. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई और मैच हार गई. इस जीत के चलते ही भारत ने सुपर 4 में जगह बना ली है.
भारत की पारी (192/2)
भारत के लिए पारी की शुरूआत कप्तानरोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल ने की और दोनों मे मिलकर पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 38 रन जोड़े. भारत के पहला झटका रोहित के रूप में लगा. रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के के साथ 22 रन बनाए. इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर 56 रनों की साझेदारी की.
भारत को दूसरा झटका राहुल के रूप में लगा. राहुल 39 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने अपनी पारी में 6 आतिशी छक्के लगाए. राहुल के आउट होने के बाद नंबर चार पर आए सूर्यकुमार यादव ने आते ही रनों की बरसात कर दी. कोहली और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की
विराट कोहली भी अपने रंग में दिखाई दिए और उन्होंने 19वें ओवर में 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने 44 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 59 रनों की धमाकेदार पारी खिली. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों के साथ 68 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने अंतिम में 4 छक्के जड़ मैदान में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
IND vs HK
हांगकांग की पारी (152/5)
हांगकांग की पारी की शुरूआत खराब रही और टीम को दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने टीम को पहला झटका दिया. अर्शदीप ने यासीम मुर्तजा को 9 रन के स्कोर पर आवेश खान के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज बाबर हयात धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रनों की आक्रमका पारी खेली.
कप्तान नजाकत खान 10 रन के स्कोर पर फ्री हिट गेंद पर रविंद्र जडेजा के हाथ रन आउट हो गए. इसके अलावा किंचित शाह 30, ऐजाज खान 14, सकॉट मक्केच्ने 16 रन ही बना पाए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट झटका.
ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो